ETV Bharat / state

सीकर : ढाई महीने से बंद बाजारों में लौटी रौनक लेकिन व्यापारी खुश नहीं - rajasthan latest news

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मंगलवार को सीकर के बाजार में रौनक दिखी. हालांकि, छूट मिलने के बाद भी व्यापारी यहां खुश नहीं हैं. सुबह सात से शाम आठ बजे तक की अनुमति देने की मांग की जा रही है.

Traders of Sikar district, demanding to open the market
ढ़ाई महीने से बंद बड़े बाजारों में लौटी रौनक लेकिन व्यापारी खुश नहीं
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 1:55 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). बाबा श्याम के लक्खी मेले के समापन के बाद ही मंदिर बंद होने के साथ कस्बे का बाजार बंद ह़ो गया था. प्रसाद व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जहां प्रसाद के दुकानदार के कच्चा माल और बना हुआ माल खराब होने से व्यापारियों को नुकसान हुआ. वहीं मंहगे किराये पर ले रखी दुकानों का किराया देने से भी नुकसान उठाना पड़ा.

ढ़ाई महीने से बंद बड़े बाजारों में लौटी रौनक लेकिन व्यापारी खुश नहीं

व्यापारी नरेश रामुका ने बताया कि मार्च से बाजार बंद होने से कच्चा माल खराब हो गया जिसके चलते कस्बे के सभी व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान सहना तो पड़ा. इसके साथ ही व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी. मेला समापन के साथ ही बाजार बंद होने से व्यापारी हताश हो गया.

ये भी पढ़ें- विधायक फंड से फ्रीज की गई राशि होगी बहाल, सरकार के उच्च स्तर पर चल रहा है मंथन

व्यापारी ओमप्रकाश हरनाथका कहते हैं कि राज्य सरकार ने दुकानें खोलने का जो समय तय किया है उस पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. व्यापारियों की मांग है कि सुबह 6 बजे के बजाय सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने का समय तय किया जाना चाहिए.

दांतारामगढ़ (सीकर). बाबा श्याम के लक्खी मेले के समापन के बाद ही मंदिर बंद होने के साथ कस्बे का बाजार बंद ह़ो गया था. प्रसाद व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जहां प्रसाद के दुकानदार के कच्चा माल और बना हुआ माल खराब होने से व्यापारियों को नुकसान हुआ. वहीं मंहगे किराये पर ले रखी दुकानों का किराया देने से भी नुकसान उठाना पड़ा.

ढ़ाई महीने से बंद बड़े बाजारों में लौटी रौनक लेकिन व्यापारी खुश नहीं

व्यापारी नरेश रामुका ने बताया कि मार्च से बाजार बंद होने से कच्चा माल खराब हो गया जिसके चलते कस्बे के सभी व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान सहना तो पड़ा. इसके साथ ही व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी. मेला समापन के साथ ही बाजार बंद होने से व्यापारी हताश हो गया.

ये भी पढ़ें- विधायक फंड से फ्रीज की गई राशि होगी बहाल, सरकार के उच्च स्तर पर चल रहा है मंथन

व्यापारी ओमप्रकाश हरनाथका कहते हैं कि राज्य सरकार ने दुकानें खोलने का जो समय तय किया है उस पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. व्यापारियों की मांग है कि सुबह 6 बजे के बजाय सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने का समय तय किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.