दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके में दो अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना हो गई. दरअसल दोनों जगह जानवर के सामने आ जाने से बोलेरो कैंपर पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनो हादसे जानवर के सड़क पर आने की वजह से हुई.
एएसआई रामचंद्र ने बताया कि सोलाया निवासी मुकेश ढाका पुत्र छोटूराम देर रात अपनी बोलेरो कैंपर लेकर सुरेरा से गांव की ओर जा रहा था. तभी अचानक सुरेरा पेट्रोल पंप के पास सामने जानवर आ गया, जिससे कैंपर पलट गई. कैंपर पलटने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- गांवां री सरकार: गजब! प्रत्याशियों के आवेदन फॉर्म लेकर भागे उनके समर्थक
वहीं, दूसरे हादसे में सुनील यादव पुत्र श्रवण यादव और मोहन यादव पुत्र मुकनाराम निवासी अहीर का बास रामगढ़ से गोरिया रोड पर जा रहा था. तभी अचानक जानवर के सामने आ जाने के कारण उनकी कैंपर पलट गई और उनकी भी मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को दाता चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.