सीकर. शहर में जयपुर रोड पर स्थित बालाजी की मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी. चोर यहां से चांदी के छत्र और नगदी चोरी कर ले गए. सोमवार सुबह जब पुजारी मंदिर पुहंचे तो पूरी वारदात का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
जानकारी के मुताबिक जयपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र के पास पीपली का बालाजी मंदिर है. रविवार रात यहां का पुजारी मंदिर के पट बंद कर घर गया था. सोमवार को सुबह जब वापस आया तो मंदिर के ताले टूटे मिले. पुजारी ने अंदर जाकर देखा तो दानपात्र भी गायब मिला और अंदर से चांदी के छत्र भी गायब मिले.
यह भी पढ़ें. जयपुर में मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर नकदी और चांदी के सिक्के ले उड़े चोर
इसके बाद पुजारी ने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. चोरों ने मंदिर के दानपात्र को बाहर ले जाकर तोड़ दिया और उसमें से नकदी निकाली है. इसके बाद दानपात्र को वहीं पर पटक कर चले गए.
वारदात से पुलिस टेंशन में
सीकर जिले की बात करें तो पिछले कुछ सालों से सर्दी के मौसम में मंदिरों में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है. इस बार भी सर्दी की शुरुआत में ही चोरी की वारदात होने की वजह से पुलिस टेंशन में है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मंदिरों में चोरी की वारदात करने वाला गिरोह है. फिर से सक्रिय हो सकता है.