नीमकाथाना (सीकर). जनशताब्दी एक्सप्रेस से अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच उपखंड प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जांच की गई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यो से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की गई. जिन यात्रियों के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाई गई, उन यात्रियों को क्वॉरेंटाइन किया गया.
उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की गई. इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मिली, उन व्यक्तियों के सैम्पल लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: पोकरण में मरूधरा ग्रामीण बैंक को लुटेरों ने दोबारा लूटने का किया प्रयास
उपखंड अधिकारी ब्रजेश अग्रवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि जिनके भी परिचित अन्य राज्य से आ रहे हैं, उनको सूचित करें कि आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना राजस्थान राज्य में प्रवेश नहीं करें. अन्यथा उनको रेलवे स्टेशन से सीधे ही क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाकर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव ब्लॉक सीएमएचओ अशोक यादव, अस्पताल के पीएमओ डॉ. जी एस तंवर, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौजूद रहे.