ETV Bharat / state

सीकर: 300 करोड़ की स्वीकृति के बाद अब घर-घर पहुंचाया जाएगा मीठा पानी

सीकर में घर-घर फ्लोराइड युक्त मीठा पानी की योजना के तहत डीपीआर बनाई गई है. इसी लेकर फतेहपुर से विधायक हाकम अली ने प्रेस वार्ता की. जिसमें बताया कि इस योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की डीपीआर को सरकार ने मंजूरी दी है.

सीकर की खबर, sweet water door-to-door
मीडिया से मुखातिब होते विधायक विधायक हाकम अली
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 4:55 PM IST

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव को फ्लोराइड युक्त मीठा पानी पिलाने की योजना के तहत अब घर-घर पानी पहुंचाने की डीपीआर बनाई गई है. इस योजना के तहत पहले गांव में एक ही जगह पानी पहुंचाया जाना था. वहां से फिर गांव के लोगों को पानी ले जाना था. लेकिन, अब सरकार ने घोषणा की है. इस योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा.

सीकर में गांव को फ्लोराइड युक्त मीठा पानी पिलाने की योजना

832 करोड़ रुपए की योजना का काम 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय ही शुरू हुआ था. सीकर के फतेहपुर से विधायक हाकम अली ने सीकर में प्रेस वार्ता में बताया कि इस योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की डीपीआर को सरकार ने मंजूरी दी है. जिससे अब घर-घर पानी पहुंचाने की योजना है.

उन्होंने कहा कि घर-घर पानी पहुंचने से लोगों को गांव में एक जगह से पानी नहीं लाना पड़ेगा जबकि पहले ये योजना बनाई गई थी कि गांव में प्रमुख स्थान तक पानी पहुंचाया जाएगा. वहां से लोग पीने का पानी ले जा सकेंगे. विधायक हाकम अली ने कहा कि फतेहपुर में सरकारी कॉलेज की घोषणा कर राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.

पढ़ें: कोरोना अलर्ट: सीकर में 17 सैंपल नेगेटिव, अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज

उनका प्रयास है कि अगले सत्र से कॉलेज शुरू हो जाए. उन्होंने कहा कि कॉलेज के जगह और स्थान को लेकर वे सभी दलों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे जिससे कि आमजन की सुविधा के मुताबिक कॉलेज खुला जा सके. इसके लिए विपक्ष के लोगों से भी बात की जाएगी.

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव को फ्लोराइड युक्त मीठा पानी पिलाने की योजना के तहत अब घर-घर पानी पहुंचाने की डीपीआर बनाई गई है. इस योजना के तहत पहले गांव में एक ही जगह पानी पहुंचाया जाना था. वहां से फिर गांव के लोगों को पानी ले जाना था. लेकिन, अब सरकार ने घोषणा की है. इस योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा.

सीकर में गांव को फ्लोराइड युक्त मीठा पानी पिलाने की योजना

832 करोड़ रुपए की योजना का काम 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय ही शुरू हुआ था. सीकर के फतेहपुर से विधायक हाकम अली ने सीकर में प्रेस वार्ता में बताया कि इस योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की डीपीआर को सरकार ने मंजूरी दी है. जिससे अब घर-घर पानी पहुंचाने की योजना है.

उन्होंने कहा कि घर-घर पानी पहुंचने से लोगों को गांव में एक जगह से पानी नहीं लाना पड़ेगा जबकि पहले ये योजना बनाई गई थी कि गांव में प्रमुख स्थान तक पानी पहुंचाया जाएगा. वहां से लोग पीने का पानी ले जा सकेंगे. विधायक हाकम अली ने कहा कि फतेहपुर में सरकारी कॉलेज की घोषणा कर राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.

पढ़ें: कोरोना अलर्ट: सीकर में 17 सैंपल नेगेटिव, अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज

उनका प्रयास है कि अगले सत्र से कॉलेज शुरू हो जाए. उन्होंने कहा कि कॉलेज के जगह और स्थान को लेकर वे सभी दलों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे जिससे कि आमजन की सुविधा के मुताबिक कॉलेज खुला जा सके. इसके लिए विपक्ष के लोगों से भी बात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.