दांतारामगढ़(सीकर). जिले के दांतारामगढ़ की राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में अध्यापकों की कई दिनों से कमी चल रही है. इससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है. इससे आहत विद्यार्थियों ने शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को स्कूल के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की.
छात्र-छात्राओं ने काफी समझाइश के बाद भी स्कूल का ताला नहीं खोला. सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार हरि सिंह राव, थानाधिकारी लाल सिंह यादव, सरपंच मधुस्वामी, उपप्रधान बसंत कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश स्वामी मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं से समझाइस की. लेकिन इसके बावजूद भी छात्र-छात्राएं अपनी जिद पर अड़े रहे और अध्यापक लगाने की मांग करते रहे.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: 18 साल से बेड़ियों में है ये मानसिक रोगी, लाचार परिजन नहीं करा सके इलाज
उसके बाद तहसीलदार ने विधायक वीरेंद्र सिंह से टेलीफोन से संपर्क साधा और पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर विधायक विरेंद्र सिंह ने 7 दिवस के भीतर अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट का ताला खोला.
विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में 13 अध्यापकों में से 9 अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं जिससे हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है और परीक्षा भी नजदीक आने वाली है लेकिन अभी तक एक भी विषय का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है.