सीकर. वन विभाग द्वारा इस बार मानसून में सीकर को हरा-भरा करने के लिए 4 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जिले में पौधारोपण की तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है.
वन विभाग के रेंजर श्रवण झाझड़िया ने बताया कि मानसून में सीकर शहर में 4 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें से 3 लाख 90 हजार जनता को दिए जाएंगे. छोटा पौधा 5 रुपए का तथा बड़ा पौधा 20 रुपए का दिया जाएगा. वहीं 60 हजार पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे. वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से रियायती दर पर फलदार, फूलदार, छायादार पौधों का वितरण किया जाता है.
वन अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए आमजन द्वारा पौधे लगाना अति आवश्यक है. जिसे देखते हुए विभाग द्वारा पौधे बांटने शुरू कर दिए गए है. उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल भी की जानी चाहिए. वन विभाग के अनुसार इस बार खासतौर पर ऐसे पौधे तैयार किए गए है, जिनमें में एक बार पानी देने के बाद यह बारिश के पानी में पनप जाएंगे. प्री मानसून की बारिश के साथ ही पौधारोपण का कार्य शुरू हो गया.
नर्सरी मे कई प्रकार के पौधे मौजूद-
सरकारी नर्सरी में विभिन्न किस्म के पौधे तैयार किए गए हैं. वन विभाग की नर्सरी में पौधे वितरण के लिए गुलाब, नीम, पीपल, बेर, आंवला, अमरूद, जामुन, गूलर, शीशम, आम सीताफल, अमलतास, देसी बबूल, खैर पीपल, खेजड़ी आदि पौधे तैयार किए गए हैं.