खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुमान सिंह की ढाणी के सिपाही गुमान सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी पर जा रहे सैनिक ख्यालीराम को ट्रोले ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद रविवार को सैनिक ख्यालीराम का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सैनिक की मौत की सूचना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार गुमान सिंह की ढाणी निवासी सैनिक ख्यालीराम पुत्र लक्ष्मण गुर्जर गांव से बाइक लेकर कोटपूतली जा रहा था. रात को रायपुर मोड़ के पास ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ख्यालीराम की मौत हो गई. सिपाही ख्यालीराम को कोटपूतली से बस से बरेली जाना था, जहां पर उसकी ड्यूटी लगी हुई थी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जिसके पश्चात राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार के साथ ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
सैनिक ने 2009 में ड्यूटी ज्वाइन की थी. मृतक सैनिक ख्यालीराम के 7 वर्षीय लड़का और एक 4 वर्ष की लड़की है. सैनिक के अंतिम संस्कार में सूबेदार मेजर धर्म सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष, सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर और खंडेला पुलिस स्टाफ सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.