नीमकाथाना (सीकर) जिले के नीमकाथाना की नगर पालिका में निर्वतमान पालिकाध्यक्ष कांग्रेस के त्रिलोक दीवान ने पालिकाध्यक्ष चुनी गई अपनी पत्नी सरिता दीवान को कुर्सी सौंपी.
बता दें कि मौजूदा अध्यक्ष त्रिलोक दीवान ने अपनी पत्नी सरिता दीवान को कुर्सी संभलाई. इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुमित्रा मेगोतिया, पार्षद और महिला संगठनों से जुड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही. वहीं दीवान परिवार के सदस्य सत्ता हस्तांतरण के गवाह बनें, बाद में विधायक सुरेश मोदी के निवास पर कांग्रेस की जीत का जश्न हुआ. नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान छावनी स्थित मोदी के निवास पर पहुंची यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया.
पढ़ेंः अलवर में शुरू हुआ सभापति के लिए मतदान, व्यवस्था चाक-चौबंद
बता दें कि महिला के लिए आरक्षित सीट होने पर कांग्रेस ने सरिता दीवान के नाम पर चुनाव लड़ा था. चुनावीं नतीजों में कांग्रेस को 19, भाजपा को 12, विकास मंच को दो और दो निर्दलीय चुनाव जीते थे. बाद में दो निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिससे कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 21 हो गई थी. पालिकाध्यक्ष के निर्वाचन में एक मत निरस्त हुआ. पालिकाध्यक्ष बनी सरिता दीवान ने शहरी विकास का वादा किया है और कहा कि ग्रुप के सभी लोग मिलकर काम करेंगे.