श्रीमाधोपुर (सीकर). क्षेत्र के पंचावाली फाटक के पास स्थित टीडीनाथ आश्रम में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. गवीं आयोजक महंत बालकगिरी महाराज के अनुसार सुबह सवा 11 बजे आश्रम से कलशयात्रा शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई कथा स्थल पहुंची.
यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर के गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर चले लात घूंसे
जहां, दोपहर सवा दो बजे से गोवर्धन धाम मथुरा की संत सील शरण श्रीमद् भागवत कथा के महात्मा के बारे में कथा सुनाई. एक सितंबर रविवार को कथा का समापन होगा. दो सितंबर को श्री गणेश का अभिषेक ,दोपहर बाद गणेश चतुर्थी मेला और भंडारा का आयोजन होगा.