सीकर. शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर एक मकान से तीन महिलाओं और तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है. ये लोग कुछ दिन पहले ही यहां पर आकर रहने लगे थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ये लोग पुलिस से भी उलझ गए.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जानकारी मिली कि दो नंबर डिस्पेंसरी के पास एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं. इस पर पुलिस ने जाकर दबिश दी तो तीन महिलाएं और तीन युवक मिले. पुलिस के साथ-साथ आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए तो ये लोग उनसे भी उलझने लगे. उसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले कर आई.
ये भी पढ़ेंः सीकर : श्रीमाधोपुर में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार से की ये मांग
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ करने पर ये लोग अपने नाम और पता भी सही नहीं बता रहे हैं. पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर किस वजह से ये लोग सीकर में आकर रह रहे थे. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ये भी मान रही है कि ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक थे. जो नाम पता उन्होंने बताया है वहां पर संबंधित पुलिस से भी सीकर पुलिस संपर्क कर रही है.