सीकर. जिले के दांतारामगढ़ में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने शुक्रवार को पौधारोपण अभियान का आगाज किया. भाजपा ने पूरे दांतारामगढ़ में 5100 पौधे लगाने का संकल्प लिया है. जिसकी शुरुआत दांतारामगढ़ में श्मशान भूमि में पौधारोपण कर की गई.
सांसद सरस्वती ने कहा कि मनुष्य जीवन में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है और वृक्षों से ही जीवन संभव है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में हजार नहीं तो एक पौधा अवश्य जरूर लगाना चाहिए. पौधे को लगाकर उसकी चारों और से सुरक्षा कर प्रतिदिन पानी दे. इसका परिणाम दो चार साल में जरूर मिलेगा.
वहीं राजेंद्र धीरजपुरा ने बताया कि प्रदुषण को वृक्ष लगाकर ही रोका जा सकता है. इसी के तहत दांतारामगढ़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 5100 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है. जिसकी शुरुआत सांसद सरस्वती के हाथों से पौधारोपण कर की गई है. भाजपा जिला महामंत्री प्रभू सिंह गोगावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे कार्यकर्ता अवश्य लगाए. जिससे वातावरण भी शुद्ध रहेगा और मानव को भी इसका लाभ मिलगा.
यह भी पढ़ें. लुटेरी दुल्हन! शादी के 3 दिन बाद ही परिजनों को बेहोश कर लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार
पौधारोपण के बाद सांसद सरस्वती ने पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि कार्यकर्ता लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और उन्हें खाद्य पानी देने का कार्य भी करेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता हरिराम रणवां, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रा गिठाला, खाटूश्यामजी नगर पालिकाध्यक्ष ममता देवी मुण्डोतिया, गोविंद सिंह लांबा, ठां करण सिंह दांता, बाबूलाल हलदुनिया खाचरियावास सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद और लोगों को ये जानकारी नहीं थी कि देश में कोरोना महामारी चल रही है. क्योंकि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.