नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का एक दिवसीय नीम का थाना दौरे पर रहे. यहां पंचायत समीति नीमकाथाना और पाटन में दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण वितरित किए. सांसद सुमेधानंद सरस्वती के नीमकाथाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान नीमकाथाना प्रधान मंजू यादव, उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव बीडीओ राजूराम सैनी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, पूर्व प्रधान संतोष गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती में दिव्यांग जनों को केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें- Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री
इसके साथ ही दिव्यांग जनों की समस्याए सुनी और समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय की ओर से पूरे जिले में लगभग 1 करोड़ रुपए के दिव्यांग जनों को संसाधन वितरित किए गए. पिछली बार एक ही स्थान पर वितरित किए जाते थे लेकिन इस बार प्रत्येक तहसील स्तर पर जाकर दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण करेंगे. जिनमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान से सुनने की मशीन वितरित किए जा रहे हैं.