सीकर. जयपुर एयरपोर्ट पर अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए निकली नाबालिग को पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात को परिजनों को सौंप दिया गया है. नाबालिग अपनी दो बहनों के साथ चोमू में रहकर पढ़ाई कर रही है. उसके पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं.
इंस्टा पर हुई थी दोस्ती : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत की अंजू की सरहद पार प्रेम करने का मामला सुर्खियों में है. इस बीच राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक और ऐसा ही मामला सामने आया, जहां नाबालिग अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाह रही थी. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पाकिस्तान के लाहौर निवासी युवक असलम से 1 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आई थी. युवक से मिलने के लिए नाबालिक ने झूठी कहानी रची और घरवालों को बिना बताए ही श्रीमाधोपुर से जयपुर पहुंच गई.
पाकिस्तान जाने के लिए रची झूठी कहानी : जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर उसने बिना पासपोर्ट और वीजा के ही पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट के बारे में जानकारी जुटाई. शक होने पर जयपुर पासपोर्ट अथॉरिटी ने लड़की के बारे में सीआईएसएफ को जानकारी दी, जिसके बाद सीआईएसएफ ने लड़की को जयपुर पुलिस को सौंप दिया. एयरपोर्ट पुलिस ने जब नाबालिक लड़की से पूछताछ की तो उसने खुद को पाकिस्तान के लाहौर के निकट इस्लामाबाद की रहने वाली गजल परवीन बताया. उसने पुलिस को बताया कि वह 3 साल पहले सीकर जिले के श्रीमाधोपुर निवासी बुआ के पास भारत आई थी. अब बुआ के साथ अनबन होने के कारण वह वापिस पाकिस्तान जाना चाहती है.
भारतीय सेना में कार्यरत हैं नाबालिग के पिता : पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जब श्रीमाधोपुर में उसके बारे में जांच की तो ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने श्रीमाधोपुर थाने के आसपास भी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि एक नाबालिक लड़की इस इलाके से लापता हो गई है. जब परिजनों को नाबालिग की फोटो दिखाई गई, तो उन्होंने उसकी पहचान कर ली. नाबालिक लड़की के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं. अच्छे नंबरों से 12वीं पास करने के बाद वह अपनी दो बहनों के साथ चोमू में रहकर पढ़ाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर नाबालिग को परिजनों को देर रात सौंप दिया है.