दांतारामगढ़ (सीकर). जिला के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर बाहर से आने वाले दुकानदारों के लिए अस्थाई दुकानों की नीलामी की बोली प्रारंभ कर दुकाने आवंटित की.
मेले के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन बाहर से आये दुकानदारों के लिए अस्थाई दुकानों की बोली लगाकर नीलामी की जाती है. उसी क्रम में अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, केशियर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में अस्पताल चौराहा से मंडा मोड मार्ग व श्री श्याम तोरण द्वार पर अस्थाई दुकानों की बोली लगाकर अधिकतम बोली दांता को नीलामी कर दुकाने आवंटित की गई. हालांकि, इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, अस्थाई दुकान लेने वाले दुकानदार भी कस्बे में कमी नजर आई.
पढ़ें: शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव
नगर पालिका प्रशासन मेले के दौरान अस्थाई दुकानों की बोली लगाकर नीलामी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से मेले को लेकर हुई बैठक में अस्थाई दुकानों व झूलों पर पाबंदी लगाई गई थी. बाद में प्रशासन ने इन्हें स्वीकृति दे दी, जिसके चलते अस्थाई दुकानों का नीलामी कर अधिकतम बोली दाता को दुकानों का आवंटन किया जा रहा.