ETV Bharat / state

सीकर: सुर्खियों में आया शेषनाग गौशाला की सम्पति का विवाद

शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया है. जिसके बाद देर रात को महाराज के आश्रम पर बैठक का आयोजन किया गया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. महाराज दिनेशदास ने भूमाफियों पर आरोप लगाएं और कहा की भूमाफियां अवैध तरीके से जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे है.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:53 AM IST

सीकर: सुर्खियों में आया शेषनाग गौशाला की सम्पति का विवाद

सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में बाबा विशंभर दास सेवा समिति की शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया. इस विवादित सम्पति को प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए 145 कुर्की की करने की सूचना कुछ समय में ही पूरे कस्बे में फैल गयी. जिस पर अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष चारोड़ा धाम के महंत दिनेश दास और उनके अनुयायियों ने इसकी नाराजगी जताई. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रामोतार सोनी और थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए महाराज के आश्रम पर पहुंच गए. आपसी वार्तालाप के बाद 7 दिन तक इस विवाद को टाल दिया. कार्रवाई को स्थिगित कर दिया गया.

सीकर: सुर्खियों में आया शेषनाग गौशाला की सम्पति का विवाद

अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष दिनेशदास महाराज ने बताया कि यह सम्पति आश्रम की शेषनाग गौशाला को सम्पति की हकदार की ओर से दान कर दी गयी थी. कुछ समय पहले भूमाफियों ने इस सम्पति पर कब्जा करने की कोशिश की. जिसका कस्बेवासियों ने मिलकर विरोध किया था. इस विवाद के दौरान आश्रम से चोरी की धटना भी धटित हुई जिसमें कागजात और अन्य सामान चोरी हो गया था. जिसकी सूचना मुख्यमंत्री तक दी गयी थी अब फिर से ये भूमाफिया इस सम्पति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी नही होने देंगे. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील ने कहा कि सम्पति को भूमाफियों ने हड़पने की कोशिश की जा रही है जो कभी नहीं होने देंगे यह जमीन गौशाला के नाम है और आगे भी रहेगी.

कस्बेवासियों और भक्तजनों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान महाराज भावुक हो गए उनकी आँखों मे आंसू आ गए जिन्हें देखकर कस्बेवासियों में क्रोध देखने को मिला. कस्बेवासियों ने भूमाफियों द्वारा इस सम्पति को अवैध रूप से कब्जे में बात कही साथ ही भूमाफियों पर आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जिस स्तर तक जाना पड़ा हम जाएंगे. इस सम्पति को भूमाफियों के कब्जे में नही जाने देंगे. इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी मेंबर सुभाष मील, डॉ शंकर मील, महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, ओपी यादव, मोहन लाल सैनी,ताराचंद गुर्जर,प्रदीप मोदी, महेश कलावटिया ,अरुण पंसारी, ललित शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में बाबा विशंभर दास सेवा समिति की शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया. इस विवादित सम्पति को प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए 145 कुर्की की करने की सूचना कुछ समय में ही पूरे कस्बे में फैल गयी. जिस पर अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष चारोड़ा धाम के महंत दिनेश दास और उनके अनुयायियों ने इसकी नाराजगी जताई. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रामोतार सोनी और थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए महाराज के आश्रम पर पहुंच गए. आपसी वार्तालाप के बाद 7 दिन तक इस विवाद को टाल दिया. कार्रवाई को स्थिगित कर दिया गया.

सीकर: सुर्खियों में आया शेषनाग गौशाला की सम्पति का विवाद

अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष दिनेशदास महाराज ने बताया कि यह सम्पति आश्रम की शेषनाग गौशाला को सम्पति की हकदार की ओर से दान कर दी गयी थी. कुछ समय पहले भूमाफियों ने इस सम्पति पर कब्जा करने की कोशिश की. जिसका कस्बेवासियों ने मिलकर विरोध किया था. इस विवाद के दौरान आश्रम से चोरी की धटना भी धटित हुई जिसमें कागजात और अन्य सामान चोरी हो गया था. जिसकी सूचना मुख्यमंत्री तक दी गयी थी अब फिर से ये भूमाफिया इस सम्पति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी नही होने देंगे. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील ने कहा कि सम्पति को भूमाफियों ने हड़पने की कोशिश की जा रही है जो कभी नहीं होने देंगे यह जमीन गौशाला के नाम है और आगे भी रहेगी.

कस्बेवासियों और भक्तजनों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान महाराज भावुक हो गए उनकी आँखों मे आंसू आ गए जिन्हें देखकर कस्बेवासियों में क्रोध देखने को मिला. कस्बेवासियों ने भूमाफियों द्वारा इस सम्पति को अवैध रूप से कब्जे में बात कही साथ ही भूमाफियों पर आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जिस स्तर तक जाना पड़ा हम जाएंगे. इस सम्पति को भूमाफियों के कब्जे में नही जाने देंगे. इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी मेंबर सुभाष मील, डॉ शंकर मील, महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, ओपी यादव, मोहन लाल सैनी,ताराचंद गुर्जर,प्रदीप मोदी, महेश कलावटिया ,अरुण पंसारी, ललित शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद सुर्खियों में आया
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई को सात दिवस तक किया स्थिगित
देर रात्रि को महाराज के आश्रम पर बैठक का आयोजन किया गया
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
महाराज दिनेशदास जी ने भूमाफियों पर लगाएं आरोप अवैध तरीके से जमीन हड़पने की कोशिशBody:शेषनाग गौशाला सम्पति विवाद फिर सुर्खियों मे
सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में बाबा विशंभर दास सेवा समिति की शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया।इस विवादित सम्पति को प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए 145 कुर्की की करने की सूचना कुछ समय मे ही पूरे कस्बे में फैल गयी । जिस पर अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष चारोड़ा धाम के महंत दिनेश दास जी एवं उनके अनुयायियों इसकी नाराजगी जताई जिसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक रामोतार सोनी व थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए महाराज के आश्रम पर पहुँच गए और आपसी वार्तालाप के बाद 7 दिवस तक इस विवाद को टाल दिया गया।कार्रवाई को स्थिगित कर दिया गया।अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष दिनेशदास जी महाराज ने बताया कि यह सम्पति आश्रम की शेषनाग गौशाला को सम्पति की हकदार द्वारा दान कर दी गयी थी कुछ समय पहले भूमाफियों द्वारा इस सम्पति पर कब्जा करने की कोशिश की गई जिसका कस्बेवासियों द्वारा मिलकर विरोध किया गया था इस विवाद के दौरान आश्रम से चोरी की धटना भी धटित हुई जिसमें कागजात व अन्य सामान चोरी हो गया था जिसकी सूचना मुख्यमंत्री तक दी गयी थी अब फिर से ये भूमाफिया इस सम्पति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी नही होने देंगे ।युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील ने कहा कि सम्पति को भूमाफियों द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है जो कभी नही होने देंगे यह जमीन गौशाला के नाम है और आगे भी रहेगी कस्बेवासियों व भक्तजनों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।इस दौरान महाराज भावुक हो गए उनकी आँखों मे आंसू आ गए जिन्हें देखकर कस्बेवासियों में क्रोध देखने को मिला । कस्बेवासियों ने भूमाफियों द्वारा इस सम्पति को अवैध रूप से कब्जे में बात कही साथ ही भूमाफियों पर आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जिस स्तर तक जाना पड़े जाएंगे इस सम्पति को भूमाफियों के कब्जे में नही जाने देंगे इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी मेंबर सुभाष मील,डॉ शंकर मील, महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, ओपी यादव, मोहन लाल सैनी,,ताराचंद गुर्जर,,प्रदीप मोदी, महेश कलावटिया ,अरुण पंसारी, ललित शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।Conclusion:शेषनाग गौशाला सम्पति का विवाद आया फिर1से सुर्खियों में
कुर्की की कार्यवाही स्थगित करने की सूचना
दिनेशदास महाराज के चारोडाधाम आश्रम पर देर रात्रि को बैठक आयोजित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.