ETV Bharat / state

SPECIAL: मजदूर के 10 वर्षीय बेटे का कमाल, अमेरिका के सबसे बड़े रियलिटी शो में बजाया हुनर का डंका - reality show

मजदूरी कर पेट पालने वाले एक परिवार के 10 साल के बच्चे ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो साबित करता है कि प्रतिभाएं कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती. मासूम ने अपनी प्रतिभा के दम पर अमेरिका के सबसे बड़े टैलेंट शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में सफलता का डंका बजाया है. 10 साल के बच्चे के साथ उसका चचेरा भाई भी इसमें शामिल है और दोनों ने एक साथ डांस कर यह मुकाम हासिल किया है.

sikar news, rajasthan news, hindi news
मजदूर के बेटे का कमाल
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:30 PM IST

सीकर. भारत इन दिनों चर्चा में बना हुआ है... चाहे वो कोरोना से लड़ने की जंग हो या फिर अपना टैलेंट दिखाना हो. ऐसा ही कुछ 10 साल के बच्चे ने कर दिखाया है, जो सीकर का रहने वाला है. इस बच्चे ने अपनी प्रतिभा का डंका अमेरिका के सबसे बड़े टैलेंट शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में बजाया है. इस बच्चे के डांस का हर कोई कायल हो रहा है.

मजदूर के बेटे का कमाल

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले 10 साल के रेहान का और उसके चचेरे भाई शाकिर का अमेरिकाज गॉट टैलेंट के लिए चयन हुआ है. इन्होंने इस शो में दो राउंड पार कर लिए हैं और अब तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. रेहान के पिता मुबारक खाड़ी देशों में मजदूरी करते हैं. घर पर किसी तरह की सुविधाएं नहीं हैंं. इसके बाद भी रेहान ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर यह मुकाम हासिल किया है.

आर्थिक तंगी भी नहीं रोक पाई रेहान की प्रतिभा

रेहान की मां बताती हैं कि उनके पति विदेश में मजदूरी करते हैं और उन्हें उतना ही पैसा मिलता है, जिससे घर का खर्च चल सके, लेकिन रेहान की शुरू से ही डांस में दिलचस्पी थी. जब स्कूल में जाता तो वहां भी परफॉर्म करता था. उन्होंने बताया कि रेहान का चचेरा भाई शाकिर भी डांस में रुचि थी, वह एक बार रेहान को लेकर रतनगढ़ गया. जहां पर एक कार्यकम में उसे पहला स्थान मिला. इसके बाद इन्होंने मुंबई की एक डांस एकेडमी के लिए क्वालीफाई किया. जहां एकेडमी ने इन दोनों चचेरे भाइयों को मुफ्त में कोर्स करवाने का फैसला किया और उसके बाद इनका सिलेक्शन डांस प्लस के लिए हुआ.

sikar news, rajasthan news, hindi news
परिवार के साथ रेहान

यहां क्लिक कर देखें डांस का पूरा वीडियो

अमेरिका गॉट टैलेंट में मिला मौका

डांस प्लस से ही इनकी प्रतिभा दुनिया के सामने आने लगी और अमेरिका के सबसे बड़े शो में दोनों को भाग लेने का मौका मिला. जिसके बाद एक राउंड के लिए इन्हें अमेरिका बुलाया गया. इस दौरान दोनों का पूरा खर्चा भी शो की ओर से उठाया गया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
परिवार के साथ रेहान

तीसरे राउंड के लिए जाएंगे अमेरिका

रेहान ने बताया कि अभी वह टॉप 16 में शामिल हैं. पहले राउंड में 40 लोग थे. उसके बाद यह संख्या कम होती गई. इस शो में दुनिया के कई देशों से प्रतियोगी शामिल होते हैं. लॉकडाउन के चलते दूसरा राउंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. अब हालात सामान्य होने पर तीसरा राउंड अमेरिका में होगा. इसके लिए उन्हें बुलावा मिल गया हैं. अब क्वार्टर फाइनल होगा. उसके बाद सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल होगा. रेहान ने बताया कि फाइनल में 5 ही टीम हिस्सा लेंगी.

sikar news, rajasthan news, hindi news
रेहान के घर की तस्वीर

24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज

शाकिर और रेहान के डांस का वीडियो अमेरिका गॉट टैलेंट की ओर से अपने यूट्यूब अकाउंट पर 10 जून की रात को डाला गया था. दोनों का डांस इतना शानदार था कि 24 घंटे में ही 2 मिलियन लोगों ने वीडियो देखा लिया.

इंडिया से दूसरी बार पहुंचा कोई उस रियलिटी शो में

अमेरिकाज गॉट टैलेंट का यह 15 वां सीजन हैं. 15 वर्षों में भारत से भाग लेने वाली यह दूसरी टीम है. इससे पहले इस शो में एक टीम भाग ले चुकी है. इससे पहले भारत के डांस क्रू V.Unbeatable ने अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर गौरवान्वित किया था. V.Unbeatable ने इस शो के स्टेज पर अपनी खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस फॉर्म से जजों को इम्प्रेस किया था और शो को जीता था.

सीकर. भारत इन दिनों चर्चा में बना हुआ है... चाहे वो कोरोना से लड़ने की जंग हो या फिर अपना टैलेंट दिखाना हो. ऐसा ही कुछ 10 साल के बच्चे ने कर दिखाया है, जो सीकर का रहने वाला है. इस बच्चे ने अपनी प्रतिभा का डंका अमेरिका के सबसे बड़े टैलेंट शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में बजाया है. इस बच्चे के डांस का हर कोई कायल हो रहा है.

मजदूर के बेटे का कमाल

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले 10 साल के रेहान का और उसके चचेरे भाई शाकिर का अमेरिकाज गॉट टैलेंट के लिए चयन हुआ है. इन्होंने इस शो में दो राउंड पार कर लिए हैं और अब तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. रेहान के पिता मुबारक खाड़ी देशों में मजदूरी करते हैं. घर पर किसी तरह की सुविधाएं नहीं हैंं. इसके बाद भी रेहान ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर यह मुकाम हासिल किया है.

आर्थिक तंगी भी नहीं रोक पाई रेहान की प्रतिभा

रेहान की मां बताती हैं कि उनके पति विदेश में मजदूरी करते हैं और उन्हें उतना ही पैसा मिलता है, जिससे घर का खर्च चल सके, लेकिन रेहान की शुरू से ही डांस में दिलचस्पी थी. जब स्कूल में जाता तो वहां भी परफॉर्म करता था. उन्होंने बताया कि रेहान का चचेरा भाई शाकिर भी डांस में रुचि थी, वह एक बार रेहान को लेकर रतनगढ़ गया. जहां पर एक कार्यकम में उसे पहला स्थान मिला. इसके बाद इन्होंने मुंबई की एक डांस एकेडमी के लिए क्वालीफाई किया. जहां एकेडमी ने इन दोनों चचेरे भाइयों को मुफ्त में कोर्स करवाने का फैसला किया और उसके बाद इनका सिलेक्शन डांस प्लस के लिए हुआ.

sikar news, rajasthan news, hindi news
परिवार के साथ रेहान

यहां क्लिक कर देखें डांस का पूरा वीडियो

अमेरिका गॉट टैलेंट में मिला मौका

डांस प्लस से ही इनकी प्रतिभा दुनिया के सामने आने लगी और अमेरिका के सबसे बड़े शो में दोनों को भाग लेने का मौका मिला. जिसके बाद एक राउंड के लिए इन्हें अमेरिका बुलाया गया. इस दौरान दोनों का पूरा खर्चा भी शो की ओर से उठाया गया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
परिवार के साथ रेहान

तीसरे राउंड के लिए जाएंगे अमेरिका

रेहान ने बताया कि अभी वह टॉप 16 में शामिल हैं. पहले राउंड में 40 लोग थे. उसके बाद यह संख्या कम होती गई. इस शो में दुनिया के कई देशों से प्रतियोगी शामिल होते हैं. लॉकडाउन के चलते दूसरा राउंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. अब हालात सामान्य होने पर तीसरा राउंड अमेरिका में होगा. इसके लिए उन्हें बुलावा मिल गया हैं. अब क्वार्टर फाइनल होगा. उसके बाद सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल होगा. रेहान ने बताया कि फाइनल में 5 ही टीम हिस्सा लेंगी.

sikar news, rajasthan news, hindi news
रेहान के घर की तस्वीर

24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज

शाकिर और रेहान के डांस का वीडियो अमेरिका गॉट टैलेंट की ओर से अपने यूट्यूब अकाउंट पर 10 जून की रात को डाला गया था. दोनों का डांस इतना शानदार था कि 24 घंटे में ही 2 मिलियन लोगों ने वीडियो देखा लिया.

इंडिया से दूसरी बार पहुंचा कोई उस रियलिटी शो में

अमेरिकाज गॉट टैलेंट का यह 15 वां सीजन हैं. 15 वर्षों में भारत से भाग लेने वाली यह दूसरी टीम है. इससे पहले इस शो में एक टीम भाग ले चुकी है. इससे पहले भारत के डांस क्रू V.Unbeatable ने अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर गौरवान्वित किया था. V.Unbeatable ने इस शो के स्टेज पर अपनी खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस फॉर्म से जजों को इम्प्रेस किया था और शो को जीता था.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.