सीकर. अब तक कोरोनावायरस से बच रहे सीकर के लिए अब चिंताजनक खबर है. गुरुवार रात को आई रिपोर्ट में सीकर में भी दो पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से एक की रिपोर्ट मौत के बाद आई है. मरीज अस्पताल में ही संक्रमित हुआ था. वहीं एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और शहर में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात जारी हुई रिपोर्ट में सीकर में दो पॉजिटिव पाए गए हैं. एक व्यक्ति लक्ष्मणगढ़ के हमीरपुरा गांव का रहने वाला था, उसकी 2 दिन पहले सीकर के सांवली में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में मौत हो गई थी. मौत के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दूसरी सीकर में रहने वाली एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें : कोरोना : राजस्थान में सुरक्षित प्रसव के लिए गहलोत सरकार ने उठाए कई कदम
इस महिला का पीहर जयपुर के रामगंज में है और वहां से यह 3 दिन पहले सीकर आई थी. जिसे जानकारी मिलने के बाद इसको क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन उसके परिजनों और संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में जुटा है.
सीकर और हमीरपुरा में कर्फ्यू
सीकर शहर में महिला के पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर शहर के मोचीवाड़ा मोहल्ला जमीदारा, मोहल्ला इस्लामिया, पुरानी नगर परिषद और तहसील के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. यहां हर व्यक्ति के घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ-साथ हमीरपुरा गांव में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.
ये पढ़ें- सीकर : स्वास्थ्य विभाग के लेखाकार ने फेसबुक पर डाली विवादास्पद पोस्ट, गिरफ्तार
नवलगढ़ की महिला के सम्पर्क में आने से हुआ पॉजिटिव
हमीरपुरा गांव का रहने वाला 77 साल का व्यक्ति सांस की बीमारी के चलते सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती था. यहीं पर नवलगढ़ की जो महिला पॉजिटिव पाई गई है वह उसके साथ आईसीयू में भर्ती रही थी. इसी वजह से वह संक्रमित हुआ था, उसकी मौत के बाद उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए.