सीकर. जिले की दादिया थाना पुलिस ने फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डालने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के एक लेखाकार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आमजन के अलावा सरकारी कर्मचारी भी इस तरह की पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दादिया थानाधिकारी चेतराम चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए भी विशेष टीम बनाई हुई है. इस टीम को जानकारी मिली कि डॉ. नीरज मिल नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में विवादास्पद पोस्ट की है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
इस पर पुलिस टीम ने जांच की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि उसने पहले भी कई बार कोरोना वायरस को लेकर भी फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डाली थी. बता दें कि पुलिस ने कहा कि इस तरह का काम करने वालों पर कड़ी निगरानी है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.