सीकर. लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सीकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने शेखावाटी उद्योग मेले का आयोजन किया. सीकर जिला प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसका शुभारंभ किया.
सीकर जल्द बनेगा संभाग: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, जिले के सभी विधायकों और प्रभारी मंत्री के साथ वह मुख्यमंत्री से एक बार फिर आग्रह करेंगे कि इस 17 मार्च को बजट सत्र के अंतिम दिन सीकर को संभाग बनवा दें. इसके अलावा डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ का जिला अस्पताल जिला मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाओं से युक्त रहेगा. जिला अस्पताल का निर्माण जल्द ही 55 करोड़ की लागत से लक्ष्मणगढ़ में होगा. डोटासरा ने बताया कि अब तक उनके क्षेत्र में 1430 करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं.
सीकर प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सीकर में ऐसे उत्सव मनाने का एक बहुत ही शुभ है और यह एक बहुत अच्छी पहल है. इसमें हमारी संस्कृति और हमारी राजस्थान की परंपरा है खासकर शेखावाटी हवेलियां, बोली, भाषा और संस्कृति है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारे इतिहास को जानने का मौका मिलेगा. ऐसे मौके आते रहना चाहिए मैं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बहुत धन्यवाद देती हूं कि ऐसे आयोजन करते रहे ताकि शेखावाटी की संस्कृति और कल्चर को जिंदा रखा जा सके.
पढ़ें : Khatu Shyam Mela 2023: खाटूश्याम बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, तीन लाख से अधिक ने लगाई धोक
राजस्थानी गीतों पर झूमे दर्शक : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आयोजित शेखावाटी उत्सव 2023 में पहले ही दिन दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. कार्यक्रम में पहले नंदिनी त्यागी और मालती पंवार के राजस्थानी गीतों पर आनंद लिया. वहीं, बाद मे सीमा मिश्रा के राजस्थानी गानों पर थिरके दर्शक. बता दें कि इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विकास परिषद के अध्यक्ष और फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव व जिला पुलिस अधीक्षक करण सिंह, लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहे.