सीकर. शहर के वार्ड नंबर 43 के मोहल्ला कुरैशियान के एक 60 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना के साथ ही चिकित्सा विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर पीडित रोगी के परिजनों की स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान परिजनों से जयपुर एयरपोर्ट पर गए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और उनको होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी, डॉ विशाल सिंह, एसके अस्पताल के डॉ दर्शन भार्गव, डॉ. नेहा चौधरी सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने एसएमएस में भर्ती कोरोना पॉजीटिव रोगी के परिजनों की थर्मल गन (इन्फ्रारेड थर्मामीटर) से स्वास्थ्य जांच की.
इस दौरान परिजनों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर गए परिवार के दो युवक सामान लेने गए थे. उनका आइसोलेट किए गए परिजन से संपर्क नहीं हुआ. विभाग के अधिकारियों ने घर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया और परिजनों को साफ सफाई और साबुन व सेनेटाइजर से हाथ धोने की हिदायत देते हुए 28 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी. इसके अलावा एयरपोर्ट से जो सामान उनको दिया गया था, उस पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाया गया.
स्वास्थ्य जांच कर 28 दिन तक घर पर रहने की दी हिदायत...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में पहुंची चिकित्सा विभाग की रेपीड रेस्पोंस टीम ने थर्मल गन (इन्फ्रारेड थर्मामीटर) से जयपुर एयरपोर्ट पर जाने वाले तथा परिवार के अन्य सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की. दल की डॉ. नेहा चौधरी ने परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. इससे पूर्व विभाग की ओर से परिजनों को मास्क भी उपलब्ध करवाए गए. वहीं सीएमचओ डॉ.चौधरी ने परिजनों को 28 दिन तक घर पर रहने की हिदायत दी है और किसी प्रकार का सामाजिक व्यवहार नहीं करने के लिए पाबंद किया है.
घर में करवाया सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे...
विभाग की ओर से पॉजीटिव रोगी के घर में सोडियम हाइपा क्लोराइड का स्प्रे भी करवाया गया है. वहीं आस-पास के लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी प्रचार सामग्री देकर जागरूक किया.
घबराए नहीं, सचेत व जागरूक रहें...
जांच में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की सूचना पर मोहल्ला कुरैशियान में रोगी के घर के बाहर खडे लोगों को इसके संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने कहा कि सीकर जिले के लोगों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है. चिकित्सा विभाग की टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से सचेत व जागरूक रहने की अपील करते हुए आस पडो़स में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है. साथ ही हाथों को बार बार साबुन, सेनेटाइजर से साफ करने को कहा है. उन्होंने हाथों को कान, नाक, आंख पर नहीं लगाने के लिए भी समझाया.