फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के हमीरपुरा गांव में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की. गांव में सभी लोगों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की गई. सर्वे कर गांव के 305 घरों के करीब 1 हजार 554 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा सकी. इनमें से 11 लोग निमोनिया और सांस की बीमारी से पीड़ित पाए गए. ये सभी पहले से ही इलाज करा रहै रहे हैं.
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि गांव में चिकित्सा विभाग की 8 टीमों ने घर- घर जाकर सर्वे किया. इनमें एक एमएमवी और एक ब्लॉक रेपीड रेस्पोंस टीम भी शामिल थी. उन्होंने बताया किडॉ. अशोक दायमा के नेतृत्व में रेपीड रेंस्पोंस टीम ने गांव में सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य किया. डॉ. युधिष्ठिर सिंह, डॉ. रिया, डॉ. तारीक अजीज, डॉ. मोहम्मद रमजान, डॉ. वसीम अहमद और डॉ. अंजनी कुमार ने गांव में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. वहीं, डॉ, हेमंत टॉक ने मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा में सेवाएं दी.
पढ़ें: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में लगी हैंड फ्री हैंड वाश मशीन, कलेक्टर ने हाथ धोकर किया उद्घाटन
बता दें कि हमीरपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. बुजुर्ग की मौत के बाद उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव थी. वहीं, अब चिकित्सा विभाग की ओर से घरों का सर्वे कर गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई.