सीकर. सांसी समाज के लोगों ने खाप पंचायत के तुगलकी फरमान के खिलाफ सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल, मामला नेछवा थाना एरिया का है. जहां पर एक गांव की खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है.
अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार और विकास न्यास संगठन की ओर से पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सांसी समाज की खाप पंचायत ने एक मामले में फैसला देकर पीड़ित पक्ष से 50 हजार वसूल कर लिए. इस मामले में खाप पंचायत की ओर से एक महिला से बदसलूकी का भी ज्ञापन में आरोप लगाया है. संगठन के पदाधिकारियों ने खाप पंचायत के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः बिजली कटौती का फरमान तुगलकी, आमजन के साथ अन्याय: विधायक हमीरसिंह भायल
सांसी समाज के लोगों की मांग है कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर महिला दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. अगर शीघ्र ही मांग नहीं मानी गई तो सांसी समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.