ETV Bharat / state

सीकरः क्षमता से ज्यादा लोड होने से बढ़ा एक्सपेंश ज्वाइंट का गैप, 10 सप्ताह बंद रहेगा भारी गाड़ियों का परिचालन - सीकर की खबर

रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने के मामले में एसडीएम के नोटिस पर शुक्रवार को इरकॉन और रूडसिको की टीम नीमकाथाना पहुंची. इंजीनियर्स के साथ मिटिंग में एसडीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट ली. सुधार के लिए इरकॉन ने 10 सप्ताह तक आरओबी से हैवी ट्रैफिक बंद रखने की मांग रखी.

ROB's expansion joint gap increases, आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप
क्षमता से ज्यादा लोड होने से स्लिप हुआ आरओबी का बेयरिंग
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:05 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में शुक्रवार को इरकॉन और रूडसिको के इंजीनियरों की टीम नीमकाथाना पहुंची. एसडीएम साधुराम जाट के साथ इंजीनियर्स की मिटिंग में आरओबी के बेयरिंग बदलने का निर्णय हुआ.

क्षमता से ज्यादा लोड होने से स्लिप हुआ आरओबी का बेयरिंग

इसके लिए ओवरब्रिज से 10 सप्ताह तक हैवी ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इरकॉन जीएम सुनिल सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के थर्मल एक्सपेंशन में प्रेशर बढ़ने, गाड़ियों के ब्रेक का लोड और ब्रिज के स्लोप की वजह से एक बेयरिंग स्लिप हुआ है. ब्रिज को उपर उठाकर बेयरिंग को बदला जाएगा. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल हैवी ट्रैफिक बंद रहेगा.

वहीं लाइट व्हीकल और गाड़ियां ब्रिज पर चल सकेंगी. बेयरिंग बदलने के समय ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इरकॉन, रूडसिको, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका इंजीनियर्स की मिटिंग में ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने पर चर्चा हुई. ब्रिज की सुरक्षा और ट्रैफिक चालू रखने पर भी विचार हुआ. मिटिंग के बाद एसडीएम साधुराम जाट ने इंजीनियर्स के साथ ओवरब्रिज का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था

खंडेलवाल ने उठाई जांच की मांग

पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गेप बढ़ने के मामले की जांच कराने की मांग उठाई है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरओबी डिजाइन और बेयरिंग की जांच होनी चाहिए. गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

नीमकाथाना (सीकर). रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में शुक्रवार को इरकॉन और रूडसिको के इंजीनियरों की टीम नीमकाथाना पहुंची. एसडीएम साधुराम जाट के साथ इंजीनियर्स की मिटिंग में आरओबी के बेयरिंग बदलने का निर्णय हुआ.

क्षमता से ज्यादा लोड होने से स्लिप हुआ आरओबी का बेयरिंग

इसके लिए ओवरब्रिज से 10 सप्ताह तक हैवी ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इरकॉन जीएम सुनिल सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के थर्मल एक्सपेंशन में प्रेशर बढ़ने, गाड़ियों के ब्रेक का लोड और ब्रिज के स्लोप की वजह से एक बेयरिंग स्लिप हुआ है. ब्रिज को उपर उठाकर बेयरिंग को बदला जाएगा. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल हैवी ट्रैफिक बंद रहेगा.

वहीं लाइट व्हीकल और गाड़ियां ब्रिज पर चल सकेंगी. बेयरिंग बदलने के समय ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इरकॉन, रूडसिको, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका इंजीनियर्स की मिटिंग में ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने पर चर्चा हुई. ब्रिज की सुरक्षा और ट्रैफिक चालू रखने पर भी विचार हुआ. मिटिंग के बाद एसडीएम साधुराम जाट ने इंजीनियर्स के साथ ओवरब्रिज का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था

खंडेलवाल ने उठाई जांच की मांग

पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गेप बढ़ने के मामले की जांच कराने की मांग उठाई है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरओबी डिजाइन और बेयरिंग की जांच होनी चाहिए. गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Intro:नीमकाथाना (सीकर).
रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने के मामले में एसडीएम के नोटिस पर शुक्रवार को इरकॉन व रूडसिको की टीम नीमकाथाना पहुंची. इंजीनियर्स के साथ मिटिंग में एसडीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट ली. सुधार के लिए इरकॉन ने 10 सप्ताह तक आरओबी से हैवी ट्रैफिक बंद रखने की मांग रखी. गुरूवार रात को ही एसडीएम के निर्देश पर ब्रिज से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था. इंजीनियर्स की टीम ब्रिज का बेयरिंग बदलेगी.Body:रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में शुक्रवार को इरकॉन व रूडसिको के इंजीनियरों की टीम नीमकाथाना पहुंची. एसडीएम साधुराम जाट के साथ इंजीनियर्स की मिटिंग में आरओबी के बेयरिंग बदलने का निर्णय हुआ. इसके लिए ओवरब्रिज से 10 सप्ताह तक हैवी ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इरकॉन जीएम सुनिल सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के थर्मल एक्सपेंशन में प्रेशर बढ़ने, गाड़ियों के ब्रेक का लोड व ब्रिज के स्लोप की वजह से एक बेयरिंग स्लिप हुआ है. ब्रिज को उपर उठाकर बेयरिंग को बदला जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल हैवी ट्रैफिक बंद रहेगा. लाइट व्हीकल व गाड़ियां ब्रिज पर चल सकेंगी. बेयरिंग बदलने के समय ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इरकॉन, रूडसिको, पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका इंजीनियर्स की मिटिंग में ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने पर चर्चा हुई. ब्रिज की सुरक्षा व ट्रैफिक चालू रखने पर भी विचार हुआ. मिटिंग के बाद एसडीएम साधुराम जाट ने इंजीनियर्स के साथ ओवरब्रिज का निरीक्षण किया.Conclusion:खंडेलवाल ने उठाई जांच की मांग: पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गेप बढ़ने के मामले की जांच कराने की मांग उठाई है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरओबी डिजाइन व बेयरिंग की जांच होनी चाहिए. गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बाइट 1- सुनील सिंह, जीएम रिकॉर्ड
बाइट 2- साधुराम जाट, एसडीएम नीमकाथाना
बाइट 3- रमेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.