ETV Bharat / state

अलवर मामले को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन...सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा - hanuman beniwal

अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले को लेकर सीकर में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:12 AM IST

सीकर. अलवर के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) की ओर से कलेक्ट्रेट सर्कल पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. पार्टी के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण को दबाने में मुख्यमंत्री और डीजीपी मुख्य जिम्मेदार शख्स हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने मांग की कि प्रकरण की सीबीआई जांच हो और पीड़िता को 50 लाख रुपए दी जाए. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर प्रदेश के सभी जिलों मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने के लिए कहा था.

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
— अलवर सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

— अलवर सामूहिक बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाए.
— सीएमओ के आदेश पर गंभीर घटना को दबाने पर डीजीपी को बर्खास्त किया जाए.
— दौसा में पुलिस लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
— अलवर प्रकरण को वोट बैंक की राजनीति के चलते चुनाव तक दबाने के मुख्य जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पद से त्यागपत्र दें.

सीकर. अलवर के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) की ओर से कलेक्ट्रेट सर्कल पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. पार्टी के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण को दबाने में मुख्यमंत्री और डीजीपी मुख्य जिम्मेदार शख्स हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने मांग की कि प्रकरण की सीबीआई जांच हो और पीड़िता को 50 लाख रुपए दी जाए. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर प्रदेश के सभी जिलों मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने के लिए कहा था.

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
— अलवर सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

— अलवर सामूहिक बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाए.
— सीएमओ के आदेश पर गंभीर घटना को दबाने पर डीजीपी को बर्खास्त किया जाए.
— दौसा में पुलिस लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
— अलवर प्रकरण को वोट बैंक की राजनीति के चलते चुनाव तक दबाने के मुख्य जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पद से त्यागपत्र दें.

थानागाजी गैंगरेप : RLP ने किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सीकर।
थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) की ओर से कलेक्ट्रेट सर्कल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण को दबाने में मुख्यमंत्री और डीजीपी मुख्य जिम्मेदार हैं, जिन्हें बर्खास्त किया जाए। जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो। सीबीआई जांच और पीड़ित को 50 लाख रुपए देने की मांग की। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर दलित महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का करने के लिए कहा था।

पार्टी की प्रमुख मांगें
— अलवर सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेे। 

— अलवर सामूहिक बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाए।
— सीएमओ के आदेश पर गंभीर घटना को दबाने पर डीजीपी को बर्खास्त किया जाए।
— दौसा में पुलिस लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
— अलवर प्रकरण को वोट बैंक की राजनीति के चलते चुनाव तक दबाने के मुख्य जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पद से त्यागपत्र दें।


ये था मामला
अलवर जिले के थानागाजी कस्बे के समीप 26 अप्रेल को एक दंपत्ति तालवृक्ष जा रहे थे कि थानागाजी बाईपास पर समाज विशेष के लोगों ने उन्हें रोककर रेत के टीलों में ले जाकर मारपीट कर महिला के साथ सामूहिक से दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। आरोपितों ने पीड़ित को मामला दर्ज नहीं कराने की धमकी दी और रुपए भी ऐंठे। इसके बाद आरोपितों ने वीडियो वायरल कर दिया।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.