सीकर. हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला सीएचसी पर एसडीएम और डॉक्टर के बीच हुआ विवाद प्रदेश के सेवारत चिकित्सकों को एक बार फिर से हड़ताल पर ले जा सकता है. राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो डॉक्टर अपनी राह खुद चुनेंगे.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने कहा है कि जिस तरह का बर्ताव एसडीएम ने एक डॉक्टर के साथ किया है वह बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें- हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तू-तू, मैं-मैं!, VIDEO VIRAL
डॉ. चौधरी ने कहा कि जिस वक्त एसडीएम ने डॉक्टर से बहस की उस वक्त वे मरीज देख रहे थे और डॉक्टर का पहला काम मरीज देखने का होता है. जबकि, एसडीएम ने उनके लिए अशोभनीय भाषा का उपयोग किया है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मामले में चिकित्सक संघ ने चिकित्सा मंत्री और विभाग के शासन सचिव तक अपनी बात पहुंचा दी है. उन्होंने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद भी अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो डॉक्टर आंदोलन करेंगे.