खंडेला (सीकर). रींगस में करीब आधा दर्जन पक्षी संदिग्ध अवस्था में मरे हुए मिले हैं. जिसके बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को एकत्रित किया. संतोषी माता मंदिर के पास ये पक्षी मरे पड़े थे. जिसकी सूचना मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ के लिए आने वाले लोगों ने प्रशासन को दी. बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है. मंदिर आने वाले लोगों ने बताया कि दो, तीन दिन से लगातार कुछ पक्षी मर रहे थे. अभी तक करीब 6 पक्षियों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में बर्ड फ्लू
राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को 428 पक्षियों की मौत दर्ज हुई थी. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 2950 पहुंच गया है. जिनमें 2289 कौए, 170 मोर, 156 कबूतर और 335 अन्य पक्षी शामिल हैं.
पढे़ं: राहत भरी खबर : उदयपुर में No Bird Flu, एहतियातन के लिए प्रशासन सतर्क
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो रविवार तक जयपुर में 155, अलवर में 3, दौसा में 2, झुंझुनू में 2, सीकर में 46, भीलवाड़ा में 4, नागौर में 6, टोंक में 5, भरतपुर में 9, करौली में 1, सवाई माधोपुर में 7, चूरू में 8, जोधपुर में 17, बाड़मेर में 11, जैसलमेर में 5, जालोर में 6, पाली में 11, सिरोही में 2, कोटा में 33, बारां में 14, बूंदी में 11, झालावाड़ में 26, चित्तौड़गढ़ में 39 और राजसमंद में 5 पक्षियों की मौत हुई है.