सीकर. जिले में जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को दोपहर के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ और कुछ जगहों पर अच्छी बरसात हुई. इसके अलावा जिले के कई इलाकों में ओले गिरे जिसकी वजह से यहां की सड़कें सफेद दिखाई दे रही हैं.
इसके अलावा बादल छाने की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. हालांकि सोमवार सुबह का तापमान 6 डिग्री था. जिसकी वजह से सर्दी ज्यादा नहीं थी, लेकिन बारिश और ओलों की वजह से ठिठुरन बढ़ गई और लोग घरों में दुबक गए. वहीं, बादल छटने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी.
पढ़ें: राज्य शासन विभाग के निर्देश पर एकाजल प्याऊ के यूनिपोल को हटाने की कार्रवाई शुरू
मावठ से होगा फायदा
सीकर में इस सीजन में पहली बार मावठ हुई है और इससे फसलों को जबरदस्त फायदा होगा. पिछले दिनों तापमान लगातार पांच दिन तक माइनस में रहा था. इस वजह से फसलों को नुकसान हुआ था और अब यह बारिश उनके लिए संजीवनी का काम करेगी. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि जिले में अगले दो-तीन दिन तक बूंदाबांदी और मावठ का दौर जारी रह सकता है.
सीकर में होगा एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन, 22 जिलों के पदाधिकारी होंगे शामिल..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन 10 जनवरी से सीकर में आयोजित किया जाएगा. इस अधिवेशन में संगठन के 22 जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे.