ETV Bharat / state

सीकर: 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास, पटरियों के उपर से शव यात्रा ले जाने पर लोग मजबूर - सीकर न्यूज

सीकर के खण्डला उपखण्ड में स्थित ग्राम रींगस में रेलवे अंडरपास नहीं होने से वहां के आम लोगों को समस्याएं हो रही है. आम लोगों को रेलवे लाइन को पार करने के लिए पटरियों के उपर से गुजरना पड़ता है. यहां तक की लोगों को शव यात्रा के लिए भी पटरियों के उपर से जाना पड़ता है.

under pass not made in 25 years in ringas, 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:41 PM IST

खण्डेला (सीकर). उपखण्ड के रींगस में रेलवे फाटक संख्या 107 और 108 के बीच रेलवे अंडरपास बनाने की मांग पिछले 25 साल हो रही है. जिसको लेकर लगातार रेलवे डीआरएम, जिला कलेक्टर से स्थानीय लोग लगाातार मांग कर रहें है. लेकिन आज तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. हालात ऐसे है कि कस्बे के वार्ड संख्या 10 और 11 के निवासियों को किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सामिल होने के लिए भी सैकड़ों रेल की पटरियों पर से गुजरकर जाना पड़ता है.

बता दें, कि शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 10 के नीम नगर निवासी माली राम कुमावत की शव यात्रा को भैरूजी मोक्ष धाम में लाने के लिए अंडरपास के अभाव में रेलवे पटरीयों के ऊपर से गुजारना पड़ा. जिसमें शामिल सैकड़ों लोगों की भीड़ को पटरियों के उपर से गुजरना पड़ा.

25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास

ये पढ़ें: सीकर के बिहारी जी मन्दिर में राधाष्टमी का पर्व मनाया गया

वार्ड 11 के पार्षद अशोक कुमावत का ने बताया कि पुर्व में रेल मंत्री ममता बनर्जी के नाम भी रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया था. साथ ही अनेक स्तरों पर अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.

खण्डेला (सीकर). उपखण्ड के रींगस में रेलवे फाटक संख्या 107 और 108 के बीच रेलवे अंडरपास बनाने की मांग पिछले 25 साल हो रही है. जिसको लेकर लगातार रेलवे डीआरएम, जिला कलेक्टर से स्थानीय लोग लगाातार मांग कर रहें है. लेकिन आज तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. हालात ऐसे है कि कस्बे के वार्ड संख्या 10 और 11 के निवासियों को किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सामिल होने के लिए भी सैकड़ों रेल की पटरियों पर से गुजरकर जाना पड़ता है.

बता दें, कि शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 10 के नीम नगर निवासी माली राम कुमावत की शव यात्रा को भैरूजी मोक्ष धाम में लाने के लिए अंडरपास के अभाव में रेलवे पटरीयों के ऊपर से गुजारना पड़ा. जिसमें शामिल सैकड़ों लोगों की भीड़ को पटरियों के उपर से गुजरना पड़ा.

25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास

ये पढ़ें: सीकर के बिहारी जी मन्दिर में राधाष्टमी का पर्व मनाया गया

वार्ड 11 के पार्षद अशोक कुमावत का ने बताया कि पुर्व में रेल मंत्री ममता बनर्जी के नाम भी रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया था. साथ ही अनेक स्तरों पर अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस में वार्ड नम्बर 10 व 11 के निवासियों को अंतिम यात्रा में शरीक होने के लिए गुजरना पड़ता है रेलवे पटरियों के ऊपर से
पिछले 25 वर्षों से कर रहे रेलवे अंडरपास बनाने की माँग
रेलवे प्रशासन और सरकार नही दे रही कस्बेवासियों की माँग पर ध्यानBody:रींगस( सीकर) रींगस में रेलवे फाटक संख्या 107 व 108 के बीच रेलवे अंडरपास बनाने की मांग पिछले 25 वर्षों से लगातार रेलवे डीआरएम, जिला कलेक्टर आदि से की जा चुकी है लेकिन आज तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कस्बे के वार्ड संख्या 10 व 11 के निवासियों को एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा में शरीक होने के लिए सैकड़ों लोगों को रेल की पटरियों पर से गुजरकर सफर तय करना पड़ता है। शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 10 के नीम नगर निवासी माली राम कुमावत की शव यात्रा को भैरूजी मोक्ष धाम में लाने के लिए अंडरपास के अभाव में रेलवे पटरीयों के ऊपर से गुजारनी पड़ी। जिसमें शामिल सैकड़ों लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर गुजरे। वार्ड 11 के पार्षद अशोक कुमावत का कहना है कि 25 वर्ष पहले भी रेल मंत्री ममता बनर्जी के नाम रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया था तब से लेकर आज तक अनेक स्तरों पर समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
बाईट - अशोक कुमावत पार्षद वार्ड नम्बर 11Conclusion:खण्डेला (सीकर)
रींगस में वार्ड नम्बर 10 व 11 के निवासियों को अंतिम यात्रा में शरीक होने के लिए गुजरना पड़ता है रेलवे पटरियों के ऊपर से
पिछले 25 वर्षों से कर रहे रेलवे अंडरपास बनाने की माँग
रेलवे प्रशासन और सरकार नही दे रही कस्बेवासियों की माँग पर ध्यान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.