खण्डेला (सीकर). उपखण्ड के रींगस में रेलवे फाटक संख्या 107 और 108 के बीच रेलवे अंडरपास बनाने की मांग पिछले 25 साल हो रही है. जिसको लेकर लगातार रेलवे डीआरएम, जिला कलेक्टर से स्थानीय लोग लगाातार मांग कर रहें है. लेकिन आज तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. हालात ऐसे है कि कस्बे के वार्ड संख्या 10 और 11 के निवासियों को किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सामिल होने के लिए भी सैकड़ों रेल की पटरियों पर से गुजरकर जाना पड़ता है.
बता दें, कि शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 10 के नीम नगर निवासी माली राम कुमावत की शव यात्रा को भैरूजी मोक्ष धाम में लाने के लिए अंडरपास के अभाव में रेलवे पटरीयों के ऊपर से गुजारना पड़ा. जिसमें शामिल सैकड़ों लोगों की भीड़ को पटरियों के उपर से गुजरना पड़ा.
ये पढ़ें: सीकर के बिहारी जी मन्दिर में राधाष्टमी का पर्व मनाया गया
वार्ड 11 के पार्षद अशोक कुमावत का ने बताया कि पुर्व में रेल मंत्री ममता बनर्जी के नाम भी रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया था. साथ ही अनेक स्तरों पर अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.