जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शासन सचिवालय में शीघ्र लिपिक और राज्य के अधीनस्थ विभागों में निजी सहायक ग्रेड-II के कुल 470 पदों पर आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को टाइपिंग और शॉर्ट हैंड एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस परीक्षा के दूसरे भाग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट कट ऑफ मार्क्स के साथ जारी की गई है.
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि प्रदेश में छह साल बाद आयोजित हुई स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II की भर्ती में प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने खास रुचि नहीं दिखाई थी. कुल 470 पदों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा में केवल 27.98% उपस्थिति रही. पंजीकरण के लिए 3,33,768 अभ्यर्थी आए थे, लेकिन परीक्षा देने मात्र 93,373 अभ्यर्थी ही पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
कम थी उपस्थिति : परीक्षा के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा को दो पारियों में आयोजित की गईं. पहली पारी में 1,66,884 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 46,000 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. वहीं, दूसरी पारी में भी 1,66,884 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से सिर्फ 46,493 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार, कुल 27.98% उपस्थिति रही, जो बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज के अनुसार बेहद निराशाजनक थी.
टाइपिंग और शॉर्ट हैंड परीक्षण : अब भर्ती परीक्षा के दूसरे भाग के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका चयन 15 गुना उम्मीदवारों के हिसाब से किया गया है. इसके तहत टाइपिंग और शॉर्ट हैंड परीक्षण का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी निर्धारित किए गए हैं. कट-ऑफ मार्क्स के अनुसार जनरल श्रेणी के लिए कट-ऑफ 137.08, ईडब्ल्यूएस के लिए 129.78, एससी के लिए 127.00, एसटी के लिए 124.99, ओबीसी के लिए 131.78 और एमबीसी के लिए 170.78 रही है. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा में शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आरपीएससी ने 2000 से ज्यादा पदों के लिए जारी किया भर्ती का विज्ञापन, देखिए पूरी लिस्ट और डिटेल
इसके अलावा, कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5338 पदों के लिए आयोजित कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा की एक प्रोविजनल सूची भी जारी की है. इस सूची में अभ्यर्थियों को अपनी स्थिति जानने के लिए निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई है.