ETV Bharat / state

लॉकडाउन मिसालः क्वॉरेंटाइन पीरियड काट रहे मजदूरों ने बदल दी स्कूल की सूरत - Quarantine period

सीकर जिले के दातारामगढ़ के पलसाना राजकीय स्कूल में बने पलायन आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों ने पूरे प्रदेश में नई मिसाल पेश की है. इन मजदूरों ने स्कूल में बने पलायन सेंटर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है. शिविर का निरीक्षण करने के लिए आए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगतसिंह पंवार ने भी मजदूरों की सरहाना की.

सीकर न्यूज, क्वॉरेंटाइन पीरियड, sikar news,  Quarantine period
इन मजदूरों ने बदल दी स्कूल की तस्वीर...
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:16 PM IST

दातारामगढ़ (सीकर). जिले के दातारामगढ़ के पलसाना राजकीय स्कूल में बने पलायन आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों ने पूरे प्रदेश में नई मिसाल पेश की है. श्रमिकों ने स्कूल में बने पलायन सेंटर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है.

इन मजदूरों ने बदल दी स्कूल की तस्वीर...

सेंटर पर ठहरे मजदूरों ने बताया, कि वो मेहनतकश लोग हैं, खाली बैठे तो बीमार हो जाएंगे. दरअसल पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत और सेठ केएल ताम्बी राउमावि में पलायन सेंटर संचालित है. यहां हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनका क्वारेंटाइन समय भी पूरा हो गया है.

पढ़ेंः कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की रवानगी...छलका दर्द, कहा- बिहार/झारखंड की सरकारें भी अपने बच्चों के बारे में सोचें


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह ने कहा ये तो रोल मॉडल ...

शिविर का निरीक्षण करने के लिए आए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगतसिंह पंवार ने भी सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर पर ठहरे लोगों से काफी देर तक चर्चा की. प्रवासी लोगों को विद्यालय परिसर में कार्य करते देख वे काफी खुश हुए.

पंवार ने मजदूरों के विचार सुन उनकी तारीफ की और कहा, कि यहां के सरपंच, विद्यालय स्टाफ और भामाशाहों के साथ ही प्रवासी लोगों की ओर से एक परिवार की तरह किया जा रहा कार्य अन्य सेंटर के लिए रोल मॉडल है.

दातारामगढ़ (सीकर). जिले के दातारामगढ़ के पलसाना राजकीय स्कूल में बने पलायन आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों ने पूरे प्रदेश में नई मिसाल पेश की है. श्रमिकों ने स्कूल में बने पलायन सेंटर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है.

इन मजदूरों ने बदल दी स्कूल की तस्वीर...

सेंटर पर ठहरे मजदूरों ने बताया, कि वो मेहनतकश लोग हैं, खाली बैठे तो बीमार हो जाएंगे. दरअसल पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत और सेठ केएल ताम्बी राउमावि में पलायन सेंटर संचालित है. यहां हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनका क्वारेंटाइन समय भी पूरा हो गया है.

पढ़ेंः कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की रवानगी...छलका दर्द, कहा- बिहार/झारखंड की सरकारें भी अपने बच्चों के बारे में सोचें


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह ने कहा ये तो रोल मॉडल ...

शिविर का निरीक्षण करने के लिए आए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगतसिंह पंवार ने भी सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर पर ठहरे लोगों से काफी देर तक चर्चा की. प्रवासी लोगों को विद्यालय परिसर में कार्य करते देख वे काफी खुश हुए.

पंवार ने मजदूरों के विचार सुन उनकी तारीफ की और कहा, कि यहां के सरपंच, विद्यालय स्टाफ और भामाशाहों के साथ ही प्रवासी लोगों की ओर से एक परिवार की तरह किया जा रहा कार्य अन्य सेंटर के लिए रोल मॉडल है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.