ETV Bharat / state

नीमकाथाना अंडरपास में फंसी निजी बस, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकाला बाहर

सीकर के नीमकाथाना स्थित मावंडा के बालाजी फाटक अंडरपास में बुधवार को एक निजी बस फंस गई. बताया गया कि वाकया के दौरान अंडरपास में बारिश का पानी भरा था, जिसके कारण अचानक बस फंस गई और एकदम से बंद हो (private bus stuck in Neemkathana underpass) गई.

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:43 PM IST

private bus stuck in Neemkathana underpass
private bus stuck in Neemkathana underpass
नीमकाथाना अंडरपास में फंसी निजी बस को ग्रामीणों ने निकाला

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके में मावंडा के बालाजी फाटक अंडरपास के पास बुधवार को एक निजी बस बारिश के पानी में फंस गई. लेकिन गनीमत इस बात की रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बस के ऊपर बैठी सवारियों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. बाद में ट्रैक्टर की मदद से बस को भी पानी से बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद सवारियों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, मावंडा के बालाजी फाटक अंडरपास में बुधवार को एक निजी बस बारिश के पानी में फंस गई. बस के पानी में फंसने के बाद बस के ऊपर बैठी सवारियों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही सवारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. हालांकि, कुछ समय के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर की मदद से किसी तरह से बस को बाहर निकाला. इसके बाद सवारियों ने भी राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें - बारातियों से भरी बस गड्ढे में फंसी...देखें Video

बताया गया कि नीमकाथाना से ये बस डाबला की ओर जा रही थी, तभी मावंडा बालाजी फाटक अंडरपास में बारिश के पानी में फंस गई. इसके बाद एकदम से बस बंद हो गई, जिससे सवारियो में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रैक्टर की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला गया.

इधर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि कम बारिश में भी अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई बार स्थानीय प्रशासन के समक्ष इस समस्या को उठाया भी गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

नीमकाथाना अंडरपास में फंसी निजी बस को ग्रामीणों ने निकाला

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके में मावंडा के बालाजी फाटक अंडरपास के पास बुधवार को एक निजी बस बारिश के पानी में फंस गई. लेकिन गनीमत इस बात की रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बस के ऊपर बैठी सवारियों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. बाद में ट्रैक्टर की मदद से बस को भी पानी से बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद सवारियों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, मावंडा के बालाजी फाटक अंडरपास में बुधवार को एक निजी बस बारिश के पानी में फंस गई. बस के पानी में फंसने के बाद बस के ऊपर बैठी सवारियों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही सवारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. हालांकि, कुछ समय के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर की मदद से किसी तरह से बस को बाहर निकाला. इसके बाद सवारियों ने भी राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें - बारातियों से भरी बस गड्ढे में फंसी...देखें Video

बताया गया कि नीमकाथाना से ये बस डाबला की ओर जा रही थी, तभी मावंडा बालाजी फाटक अंडरपास में बारिश के पानी में फंस गई. इसके बाद एकदम से बस बंद हो गई, जिससे सवारियो में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रैक्टर की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला गया.

इधर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि कम बारिश में भी अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई बार स्थानीय प्रशासन के समक्ष इस समस्या को उठाया भी गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.