ETV Bharat / state

सीकर में पीएम मोदी की 27 जुलाई की रैली को लेकर भाजपा सतर्क, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने लिया सभा स्थल का जायजा - पीएम मोदी सीकर में 27 जुलाई को

पीएम मोदी का आगामी 27 जुलाई को सीकर आने का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में विधानसभा वार बैठक हुई. उसमें कार्यकर्ताओं से अपील की है कि लोगों को पीले चावल दिखाकर रैली का आमंत्रण दें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:22 AM IST

सीकर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जुलाई को सीकर आने का कार्यक्रम तय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में विधानसभा वार बैठक हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने दिशा-निर्देश दिये। इस बैठक में जिले की सभी आठों विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में सभा में लोगों को समुचित तरीके से लाने ले जाने के विषय में चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की बागडौर संभाली है, उनकी नीतियों के केन्द्र में गरीब व किसान ही प्राथमिकता में रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि की घोषणा की. वर्तमान में लगभग 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जबकि राजस्थान में 7.5 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. आगामी 27 जुलाई को होने वाली इस महारैली में किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि हस्तानांतरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जनता में स्वत: ही उत्साह का माहौल है, फिर भी लोगों को व्यवस्थित तरीके से लाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रयास करना चाहिए. राजस्थान की परपंरा रही है उसके अनुसार लोगों को पीले चावल दिखाकर रैली के लिए आमंत्रित करें एवं ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी सभाएं कर किसानों को इस सभा में आने का न्यौता दें.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर जानकारी ली और उनके द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी ली. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की इससे पहले अजमेर, बीकानेर में भी सभा हुई है, लेकिन शेखावाटी वीरों और संतों की धरती है इसलिए इस सभा के माध्यम से पूरे देश को संदेश देना है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सुनामी आने वाली है. इसलिए इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी हम सबके ऊपर है. सीकर की यह सभा अजमेर और बीकानेर में हुई रैलियों का रिकार्ड तोड़ऩे वाली होगी. बैठक को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने भी संबोधित किया.

पढ़ें 27 जुलाई को शेखावाटी में PM मोदी, सीकर से देंगे पीएम मोदी मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं का जवाब

इस दौरान नारायण पंचारिया, दिनेश धाबाई, प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष महरिया, बंशीधर बाजिया, रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, गोरधन वर्मा, दिनेश जोशी, सुनीता जाखड़, ओमप्रकाश भडाना, पवन मोदी, महेश शर्मा, मनोज सिंघानिया, वासुदेव चावला आदि मंचस्थ रहे. बैठक का संचालन नेकीराम आर्य ने किया. बैठक में प्रभुसिंह शेखावत, रमेश जलधारी, भगवानसिंह घाणा, काशीराम गोदारा, ओमप्रकाश बिजारणियां, बाबूसिंह बाजौर, मूलचन्द रणवां, शंकर यादव, रतनलाल सैनी, स्वदेश शर्मा, नन्दकिशोर सैनी, राजकुमार जोशी, गोविन्द सैनी, गोविन्द बिजारणियां, राजेश रोलण, रामनिवास सैनी, नेमीचन्द कुमावत, सरोज कड़वासरा, मनोज बाटड़, दिनेश दादिया, अर्जुन तिवाड़ी, मनोहर सैनी, जितेन्द्रसिंह कारंगा, जितेन्द्र माथुर, गिरीश प्रधान, रामावतार रूंथला, विजय सैनी, संतोष खटीक, सुरेश सैनी, सीमा अग्रवाल, आशीष कुल्हरि, जितेन्द्र बाजिया, मनोज शर्मा, विनोद महला, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सभा स्थल का लिया जायजा : कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सांसद सुमेधानन्द सरस्वती एवं जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने उन्हें तैयारियों के बारे में अवगत करवाया.

सीकर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जुलाई को सीकर आने का कार्यक्रम तय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में विधानसभा वार बैठक हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने दिशा-निर्देश दिये। इस बैठक में जिले की सभी आठों विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में सभा में लोगों को समुचित तरीके से लाने ले जाने के विषय में चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की बागडौर संभाली है, उनकी नीतियों के केन्द्र में गरीब व किसान ही प्राथमिकता में रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि की घोषणा की. वर्तमान में लगभग 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जबकि राजस्थान में 7.5 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. आगामी 27 जुलाई को होने वाली इस महारैली में किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि हस्तानांतरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जनता में स्वत: ही उत्साह का माहौल है, फिर भी लोगों को व्यवस्थित तरीके से लाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रयास करना चाहिए. राजस्थान की परपंरा रही है उसके अनुसार लोगों को पीले चावल दिखाकर रैली के लिए आमंत्रित करें एवं ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी सभाएं कर किसानों को इस सभा में आने का न्यौता दें.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर जानकारी ली और उनके द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी ली. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की इससे पहले अजमेर, बीकानेर में भी सभा हुई है, लेकिन शेखावाटी वीरों और संतों की धरती है इसलिए इस सभा के माध्यम से पूरे देश को संदेश देना है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सुनामी आने वाली है. इसलिए इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी हम सबके ऊपर है. सीकर की यह सभा अजमेर और बीकानेर में हुई रैलियों का रिकार्ड तोड़ऩे वाली होगी. बैठक को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने भी संबोधित किया.

पढ़ें 27 जुलाई को शेखावाटी में PM मोदी, सीकर से देंगे पीएम मोदी मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं का जवाब

इस दौरान नारायण पंचारिया, दिनेश धाबाई, प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष महरिया, बंशीधर बाजिया, रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, गोरधन वर्मा, दिनेश जोशी, सुनीता जाखड़, ओमप्रकाश भडाना, पवन मोदी, महेश शर्मा, मनोज सिंघानिया, वासुदेव चावला आदि मंचस्थ रहे. बैठक का संचालन नेकीराम आर्य ने किया. बैठक में प्रभुसिंह शेखावत, रमेश जलधारी, भगवानसिंह घाणा, काशीराम गोदारा, ओमप्रकाश बिजारणियां, बाबूसिंह बाजौर, मूलचन्द रणवां, शंकर यादव, रतनलाल सैनी, स्वदेश शर्मा, नन्दकिशोर सैनी, राजकुमार जोशी, गोविन्द सैनी, गोविन्द बिजारणियां, राजेश रोलण, रामनिवास सैनी, नेमीचन्द कुमावत, सरोज कड़वासरा, मनोज बाटड़, दिनेश दादिया, अर्जुन तिवाड़ी, मनोहर सैनी, जितेन्द्रसिंह कारंगा, जितेन्द्र माथुर, गिरीश प्रधान, रामावतार रूंथला, विजय सैनी, संतोष खटीक, सुरेश सैनी, सीमा अग्रवाल, आशीष कुल्हरि, जितेन्द्र बाजिया, मनोज शर्मा, विनोद महला, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सभा स्थल का लिया जायजा : कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सांसद सुमेधानन्द सरस्वती एवं जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने उन्हें तैयारियों के बारे में अवगत करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.