सीकर. जिले के नीमकाथाना में कोतवाली और पाटन थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया औरअवैध देसी शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पाटन पुलिस ने अवैध देसी शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान अवैध देसी शराब बेचते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 111 पव्वे देसी शराब के बरामद किए.
पढ़ें: भीलवाड़ा: जहाजपुर में अवैध बजरी खनन को लेकर माफिया और ग्रामीणों में हुई तकरार
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देश पर थानाधिकारी राजेश कुमार के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने अपराध पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर फरार आरोपियों की निगरानी शुरू की, जिस पर मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आईपीसी की धारा-379 के तहत 7 साल से फरार आरोपी भवानी सिंह (पुत्र-जगदीश सिंह) को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थाना अधिकारी ने बतााया कि आरोपी भवानी सिंह चोरी के मामले में काफी समय से फरार था.
पढ़ें: जयपुर: कमलेश कुडी हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
वहीं, पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने अवैध शराब के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की गई. इस दौरान सालासर निवासी दिलीप सिंह, दीपावास निवासी भंवर सिंह और डोकन निवासी महेश को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 111 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए गए हैं.