नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में जीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 हजार का इनामी वांछित बदमाश प्रकाश उर्फ गोली मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
आरोपी रींगस जयपुर विद्याधर नगर थाने का है वांछित
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन मिले. जिसपर थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली टीम और डीएसटी टीम सीकर की ओर से संयुक्त कार्रवाई की है.
टीम को काफी समय से वांछित अपराधी प्रकाश उर्फ गोली को दस्तयाब किया गया है. उक्त वांछित अपराधी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ, रींगस और विधाधर नगर जयपुर में वांछित है. उक्त अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में सम्पति सम्बन्धी अपराध दर्ज चालान न्यायालय में पेश किया गया है.
पढ़ें- राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी, तापमान में आई गिरावट
अपराधी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस की ओर से काफी समय से तलाश की जा रही थी. उक्त अपराधी प्रकाश उर्फ गोली पुलिस थाना विधाधर नगर जयपुर से तीन हजार रूपए का इनामी बदमाश है. कार्रवाई में संजय कुमार, कर्मवीर और डीएसटी टीम के सतीश शर्मा शामिल रहे.