फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में हरसावा के पास बाइक और पिकअप टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सीकर रैफर कर दिया गया. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि हरसावा के पास एक्सीडेंट हो गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर दो व्यक्ति घायल मिले. जिन्हें स्थानीय धानुका हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे की हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक की पहचान वाहिद पुत्र अब्दुल सलीम काज़ी वार्ड संख्या-3 सीकर के रूप में हुई है. घायल युवक अरबाज़ पुत्र मोहम्मद अब्बास भी सीकर का ही रहने वाला था.
पढ़ें: बीकानेरः पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत, नहर में गए थे नहाने
मृतक वाहिद अपने ससुराल आया हुआ था. रविवार शाम को वाहिद अपने घर वापस जा रहा था. तभी हरसावा के पास सामने से आ रही पिकअप ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें वाहिद की मौत हो गई. और उसका साथी अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्रीगंगानगर में बाइक सवार युवक की मौत
जिले के सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर गांव पांच की पुली घग्घर पुल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से बाइक के टकरा जाने से यह हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.