नीमकाथाना (सीकर). सीकर जिले के नीमकाथाना में बुधवार को वार्ड वार्ड नं 22 के वासियों ने जलदाय विभाग के सामने रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद समझाइश कर मामला शांत करवाया गया और AEN देवेंद्र सिंह ने वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया.
दरअसल नीमकाथाना के वार्ड नं 22 में जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. पानी की इसी परेशानी को दूर करने के लिए बुधवार को लोगों ने रोड जाम कर विरोध जाहिर किया. रोड़ जाम से होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद समझाइश के बाद मामला शांत करवाया गया. जिसके बाद में वार्ड के लोगो ने AEN कार्यालय का घेराव कर समस्या का समाधान करने की मांग की.
ये भी पढ़ें - सीकर: पार्षद और थानाधिकारी के वायरल ऑडियो मामले में फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी जांच
इस पर AEN देवेंद्र सिंह ने वार्ड के लोगो की समस्या सुनकर उनकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया. वार्ड की संतोष देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में करीब 10 दिन से पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी नहीं आने से दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान वार्ड के लोगों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.