रींगस (सीकर). कस्बे की सीसीए शिक्षण संस्थान में रोटरी क्लब रींगस, गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर व सर्व समाज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 509 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
शिविर का शुभारंभ रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज व अंतरराष्ट्रीय महंत मालपुरी महाराज ने किया. इस दौरान रक्त दाताओं को यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष मील ने प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. शिविर में महिलाओं व युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में 509 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ. रक्त का संग्रहण करने के लिए स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, दुर्लभजी ब्लड बैंक, मित्तल ब्लड बैंक व एसएमएस ब्लड बैंक से टीमें आई.
रोटरी क्लब के पदाधिकारी डॉ अजय सक्सेना व सचिव डॉ भंवर सिंह ताखर ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर विशेष तैयारियां की गई. जिसके तहत रक्तदान के लिए वातानुकूलित कमरों की व्यवस्था की गई जिनसे रक्त दाताओं को गर्मी में परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि रक्तदाता द्वारा दिया गया 1 यूनिट ब्लड का 3 महीने में ही वापस पुनर्भरण हो जाता है. इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम के अंत में सीसीए शिक्षण समूह के संरक्षक रमेश चंद्र सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.