ETV Bharat / state

Congress March in Sikar : प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत सहित जिले के विधायकों ने लिया पदयात्रा में भाग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 8:33 PM IST

Congress March in Sikar, कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत सहित जिले के विधायकों ने में भाग लिया. इस दौरान शकुंतला रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Congress March in Sikar
विधायकों ने लिया पदयात्रा में भाग

सीकर. कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से शुरू हुई पदयात्रा शहर के कल्याण सर्किल, जाट बाजार रामलीला मैदान होते हुए प्रमुख मार्गों से निकाली गई. यात्रा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश है कि सब में भाइचारा बना रहे. सामाजिक समरसता से देश अखंड रहे. 36 कौम के लोग एक साथ रहें.

महात्मा गांधी ने कई पदयात्राएं निकाली थीं. शांति-अहिंसा उनका मुख्य नारा था. देश में शांति, एकता और धर्मनिरपेक्षता बनी रहे, कांग्रेस के यह मूल सिद्धांत रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को काफी राहत मिल रही है. राजस्थान विकास के पथ पर बढ़ रहा है.

पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा का एक साल : रंधावा निकले पैदल, बोले- 'इंडिया' से घबराई मोदी सरकार, एक देश एक चुनाव सही नहीं

भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. भारत और इंडिया में मैं कोई फर्क नहीं मानती. हमारी तो भारत जोड़ो यात्रा पहले से ही चल रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री ने देश के लिए अनेक काम किए हैं.

पदयात्रा में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत के साथ ही सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र चौधरी और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के साथ ही पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया.

सीकर. कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से शुरू हुई पदयात्रा शहर के कल्याण सर्किल, जाट बाजार रामलीला मैदान होते हुए प्रमुख मार्गों से निकाली गई. यात्रा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश है कि सब में भाइचारा बना रहे. सामाजिक समरसता से देश अखंड रहे. 36 कौम के लोग एक साथ रहें.

महात्मा गांधी ने कई पदयात्राएं निकाली थीं. शांति-अहिंसा उनका मुख्य नारा था. देश में शांति, एकता और धर्मनिरपेक्षता बनी रहे, कांग्रेस के यह मूल सिद्धांत रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को काफी राहत मिल रही है. राजस्थान विकास के पथ पर बढ़ रहा है.

पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा का एक साल : रंधावा निकले पैदल, बोले- 'इंडिया' से घबराई मोदी सरकार, एक देश एक चुनाव सही नहीं

भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. भारत और इंडिया में मैं कोई फर्क नहीं मानती. हमारी तो भारत जोड़ो यात्रा पहले से ही चल रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री ने देश के लिए अनेक काम किए हैं.

पदयात्रा में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत के साथ ही सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र चौधरी और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के साथ ही पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.