सीकर. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने शुक्रवार को लोकसभा में सीकर जिले के कई मुद्दे उठाए. मुख्य तौर पर सांसद ने सीकर से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेनों का मुद्दा उठाया और इन्हें फिर से शुरू करने की मांग की. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के समय सीकर से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था और अभी तक ट्रेन को वापस शुरू नहीं किया गया है.
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने लोकसभा में मांग रखी कि सीकर से दिल्ली तक ट्रेनों का संचालन हो रहा था. सैनिक एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन चलती थी, लेकिन ट्रेन को फिर से शुरू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की. इसके अलावा सीकर सांसद ने लोकसभा में रानोली अंडर पास का मामला भी उठाया.
सीकर सांसद ने कहा कि अंडर पास का काम काफी दिन से बंद पड़ा है और इससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है, इसलिए इसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए. इसके अलावा सांसद ने जिले के कई गांव में राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखा खोलने की मांग की. सांसद ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनसे मिलकर बैंक शाखाओं को खोलने की मांग की. उन्होंने बलारा, ठिकरिया और धोद में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग की है.