सीकर. जिले में सवर्ण आरक्षण की कानूनी प्रावधानों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर राजपूत छात्रावास के सामने पिछले 7 दिन से चल रहे आंदोलनकारियों के अनशन शुक्रवार दोपहर सीकर पहुंचे विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बातचीत कर समाप्त करवाया.
राजपूत छात्रावास के बाहर 5 अक्टूबर से ही सवर्ण आरक्षण की कानूनी प्रावधानों को लेकर अनशन चल रहा था. शुक्रवार को विधायक राजेंद्र गुढ़ा यहां पहुंचे. उन्होंने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर है और साथ ही मुख्यमंत्री से भी उनकी बात हुई है.
पढ़ें- रामलीला में भगवान श्रीराम का किया राजतिलक
उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी तय किया है और इसके बाद अनशनकारियों ने अपना अनशन समाप्त किया. इसके बाद गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए यहां भेजा है और सकारात्मक बातचीत भी हुई है. उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण को गुजरात पैटर्न पर लागू करने पर विचार चल रहा है और इसको लेकर सरकार भी गंभीर है.