सीकर. जिले के खंडेला में गुरुवार को सैनी समाज और मानवधिकार सुरक्षा संगठन ने कांवट सरपंच मीना सैनी के नेतृत्व में दूल्हा दुल्हन फायरिंग प्रकरण में सहयोग करने वाले आरोपियों और पाटन थानाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के हेमराजपूरा से 12 तारीख को दूल्हा दुल्हन शादी की रस्मों के बाद विदा हुए थे. रास्ते में जीर की चौकी के पास बदमाशों ने पीछा करते हुए दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग कर दी. हमले में दुल्हन कोमल सैनी और दूल्हा संजू गम्भीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद भी बदमाश कार का पीछा करते रहे.
यह भी पढ़े: एसओजी की जांच के बाद जारी हो सकता है जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम
बाद में चालक कार को नीमकाथाना डीवाईएसपी कार्यालय में ले गया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को पकड़ लिया. लेकिन आरोपियों को दूल्हा दुल्हन की लोकेशन बताने सहित सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. बदमाश पिछ्ले एक महिने से दुल्हन और उसके परिजनों का पीछा कर जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. इस सम्बन्ध में करीब एक माह पहले पाटन थानाधिकारी नरेंद्र भढाना को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी.
लेकिन थाना अधिकारी ने मामले में आरोपियों से मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं की. पाटन थानाधिकारी समय रहते आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते तो यह वारदात नहीं होती. ज्ञापन सौंपकर पाटन थाना अधिकारी बर्खास्त करने और आरोपियों को सहयोग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष और कांवट सरपंच मीना सैनी, कांग्रेस महासचिव आनंद सैनी, शंकरलाल सैनी, रविन्द्र सैनी, प्रकाश सैनी, सुरेश गुप्ता, कमलेश दुग्गल, लालचंद सैनी, रामस्वरूप सैनी, दिनेश सैनी शामिल रहे.