दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसे में सक्रांति को लेकर युवाओं और बच्चों में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला. कस्बे में पंतगों की दुकानों पर पंतग, मांझे खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. दुकानों पर रंग बिरंगी पतंगों के साथ बच्चों में अभिनेता, नेताओं के चित्र लगी पंतगे खरीदने की होड़ लगी रही. वहीं मकर संक्रांति पर मंगलवार को दान पुण्य के करने के लिए महिलाओं ने भी खूब खरीददारी की. मंगलवार को छतों पर वो काटा, वो मारा का शोर रहेगा. जिसकी तैयारी में युवा दिनभर लगे रहे.
पुलिस ने चलाया चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान
वहीं दुसरी तरफ जयपुर के कालवाड़ में पुलिस ने जागरूकता अभियान में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. कालवाड़ थाना अधिकारी ने बताया कि चाइनीस मांजे को हम कमिश्नरेट से पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं. इस काम के लिए हम प्रतिबंध है, वहीं करधनी पुलिस ने भी गोविंदपुरा में जाकर लोगों से समझाइस की.
पढ़ेंः बीकानेरः बर्ड फेस्टिवल पर बारिश ने फेरा पानी, धरी रह गई तैयारियां
साथ ही उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की तरह दंडनीय कार्रवाई करनी होनी चाहिए. जयपुर के ग्रामीण इलाकों में चोरी-छिपे लोग चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने इस कार्यक्रम में कालवाड़ पुलिस का सहयोग कर अभियान में साथ दिया.