ETV Bharat / state

मकर सक्रांति 2020: ठंड और कोहरे की वजह से देरी से शुरू हुई पतंगबाजी

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:42 PM IST

मकर सक्रांति का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.ऐसे में शहर में हर तरफ लोग पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे है,वहीं मानो पूरा शहर छतों पर जमा हो गया है,और लोगो की भीड़ पतंगबाजी करने के लिए देखी जा रही है.

makar sakranti 2020 in sika,cold and fog in sikar,पूर्व विधायक रतन जलधारी सीकर,सीकर की खबर
मकर सक्रांति 2020,लोगो ने की पूरे हर्षोल्लास के साथ पतंगबाजी

सीकर. जिले में मंगलवार को मकर सक्रांति बहुत ही हर्षोंउल्लास से मनाया जा रहा है.वहीं सुबह-सुबह कोहरे और ठंड की वजह से सीकर में पतंगबाजी देरी से शुरू हुई. वहीं बता दें कि लोगो में पतंगबाजी करने का शौक कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.

मकर सक्रांति 2020,लोगो ने की पूरे हर्षोल्लास के साथ पतंगबाजी

वहीं शहर में पतंगबाजो का काफिला हर घर के छतों पर लगा हुआ है.बता दें कि पतंगबाजी के बीच,शहर में अधिकारियों और नेताओं ने भी पतंगबाजी की और पूर्व विधायक रतन जलधारी और कई नेताओं ने शहर में युवाओं के बीच पतंगबाजी की.

पढ़ें: सीकरः मकर संक्रांति कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़

वहीं शहर में हर जगह दान-पुण्य का दौर जारी है..

मकर संक्रांति के पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है.इसलिए इस दिन शहर में जगह-जगह दान-पुण्य का दौर चलता है.और वहीं जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोग पकौड़े और जलेबी बांट रहे होते है. इसके अलावा पशुओं को जगह-जगह पर चारा डलवाया जा रहा है. मकर सक्रांति के दिन तिल के लड्डू बांटने का भी विशेष रिवाज है. इसलिए तिल के लड्डू भी बांटे जाते हैं.

सीकर. जिले में मंगलवार को मकर सक्रांति बहुत ही हर्षोंउल्लास से मनाया जा रहा है.वहीं सुबह-सुबह कोहरे और ठंड की वजह से सीकर में पतंगबाजी देरी से शुरू हुई. वहीं बता दें कि लोगो में पतंगबाजी करने का शौक कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.

मकर सक्रांति 2020,लोगो ने की पूरे हर्षोल्लास के साथ पतंगबाजी

वहीं शहर में पतंगबाजो का काफिला हर घर के छतों पर लगा हुआ है.बता दें कि पतंगबाजी के बीच,शहर में अधिकारियों और नेताओं ने भी पतंगबाजी की और पूर्व विधायक रतन जलधारी और कई नेताओं ने शहर में युवाओं के बीच पतंगबाजी की.

पढ़ें: सीकरः मकर संक्रांति कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़

वहीं शहर में हर जगह दान-पुण्य का दौर जारी है..

मकर संक्रांति के पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है.इसलिए इस दिन शहर में जगह-जगह दान-पुण्य का दौर चलता है.और वहीं जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोग पकौड़े और जलेबी बांट रहे होते है. इसके अलावा पशुओं को जगह-जगह पर चारा डलवाया जा रहा है. मकर सक्रांति के दिन तिल के लड्डू बांटने का भी विशेष रिवाज है. इसलिए तिल के लड्डू भी बांटे जाते हैं.

Intro:सीकर
मकर सक्रांति का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छतों पर चारों तरफ पतंग बाज नजर आ रहे हैं। कैसा लग रहा है मानो पूरा शहर छतों पर जमा है।


Body:सुबह-सुबह कोहरे और जबरदस्त ठंड की वजह से सीकर में पतंगबाजी देरी से शुरू हुई क्योंकि 11:00 बजे तक कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा था। 12:00 बजे बाद पतंगबाजी परवान पर चढ़ी और छतों पर लोगों का मेला नजर आने लगा। चारों तरफ वह काटा का शोर सुनाई दे रहा है। पतंगबाजी के बीच शहर में अधिकारियों और नेताओं ने भी पेच लड़ाई और पतंगबाजी की। पूर्व विधायक रतन जलधारी और कई नेताओं ने शहर में युवाओं के बीच पतंगबाजी की।

चल रहा दान पुण्य का दौर
मकर संक्रांति के पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व माना गया है इसलिए इस दिन शहर में जगह-जगह दान पुण्य का दौर चल रहा है। जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोग पकौड़े और जलेबी बांट रहे हैं। इसके अलावा पशुओं को जगह-जगह चारा डलवाए जा रहा है। इस दिन तिल के लड्डू बांटने का भी विशेष रिवाज है इसलिए तिल के लड्डू भी बांटे जा रहे हैं।


Conclusion:बाईट
रतन जलधारी पूर्व विधायक सीकर
2 शुभम स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.