सीकर. जिले में मंगलवार को मकर सक्रांति बहुत ही हर्षोंउल्लास से मनाया जा रहा है.वहीं सुबह-सुबह कोहरे और ठंड की वजह से सीकर में पतंगबाजी देरी से शुरू हुई. वहीं बता दें कि लोगो में पतंगबाजी करने का शौक कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.
वहीं शहर में पतंगबाजो का काफिला हर घर के छतों पर लगा हुआ है.बता दें कि पतंगबाजी के बीच,शहर में अधिकारियों और नेताओं ने भी पतंगबाजी की और पूर्व विधायक रतन जलधारी और कई नेताओं ने शहर में युवाओं के बीच पतंगबाजी की.
पढ़ें: सीकरः मकर संक्रांति कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़
वहीं शहर में हर जगह दान-पुण्य का दौर जारी है..
मकर संक्रांति के पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है.इसलिए इस दिन शहर में जगह-जगह दान-पुण्य का दौर चलता है.और वहीं जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोग पकौड़े और जलेबी बांट रहे होते है. इसके अलावा पशुओं को जगह-जगह पर चारा डलवाया जा रहा है. मकर सक्रांति के दिन तिल के लड्डू बांटने का भी विशेष रिवाज है. इसलिए तिल के लड्डू भी बांटे जाते हैं.