ETV Bharat / state

सीकर: संदिग्ध अवस्था में मजदूर की मौत, समझाइश के बाद परिजनों ने लिया शव

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर की गुरुवार रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस की ओर से समझाइश के बाद परिजनों ने शव लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Worker death in Neemkathana, नीमकाथाना में मजदूर की मौत, सीकर न्यूज
मजदूर की मौत
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:30 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके सदर थाना अंतर्गत चला कि ढाणी में क्रेशर पर मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत गुरुवार को रात को ही हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. वहीं पुलिस के काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि गणेश्वर निवासी बलराम सैनी की मौत का प्रकरण में शुक्रवार को परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल में शव लेने से इनकार कर दिया. साथ ही अस्पताल में धरने पर बैठ गए. करीब 7 घंटे प्रदर्शन चलने के बाद सदर पुलिस ने परिजनों को समझाइश करने के बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

वहीं दूसरी ओर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि बलराम सैनी गणेश्वर निवासी जो कि चला की ढाणी में एक क्रेशर पर काम करता था. गुरुवार की शाम को वह क्रेशर पर काम करने के लिए गया था, रात को करीब 1:00 बजे वह क्रेशर से बाहर चाय लाने के लिए गया था, तभी अचानक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ये पढ़ें: सीकर: खाटूश्यामजी में जन आंदोलन अभियान की शुरुआत

वहीं सदर थाना जांच अधिकारी धुकल सिंह बताया कि चला की ढाणी स्थित एक क्रेशर पर गणेश्वर निवासी बलराम मृत अवस्था में शव मिला, जिसे कपिल अस्पताल में लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके सदर थाना अंतर्गत चला कि ढाणी में क्रेशर पर मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत गुरुवार को रात को ही हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. वहीं पुलिस के काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि गणेश्वर निवासी बलराम सैनी की मौत का प्रकरण में शुक्रवार को परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल में शव लेने से इनकार कर दिया. साथ ही अस्पताल में धरने पर बैठ गए. करीब 7 घंटे प्रदर्शन चलने के बाद सदर पुलिस ने परिजनों को समझाइश करने के बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

वहीं दूसरी ओर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि बलराम सैनी गणेश्वर निवासी जो कि चला की ढाणी में एक क्रेशर पर काम करता था. गुरुवार की शाम को वह क्रेशर पर काम करने के लिए गया था, रात को करीब 1:00 बजे वह क्रेशर से बाहर चाय लाने के लिए गया था, तभी अचानक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ये पढ़ें: सीकर: खाटूश्यामजी में जन आंदोलन अभियान की शुरुआत

वहीं सदर थाना जांच अधिकारी धुकल सिंह बताया कि चला की ढाणी स्थित एक क्रेशर पर गणेश्वर निवासी बलराम मृत अवस्था में शव मिला, जिसे कपिल अस्पताल में लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.