ETV Bharat / state

सीकर पहुंची कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा - दिल्ली में किसान आंदोलन

सीकर में सोमवार को कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा पहुंची. जिसके तहत जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा पहुंची सीकर
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:29 PM IST

सीकर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा सोमवार को सीकर पहुंची. सीकर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई.

कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा पहुंची सीकर

किसान संघर्ष यात्रा के साथ तिरंगा वाहन रैली झुंझुनू बायपास से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रधान जी का जाव पहुंची. यहां पर सभा का आयोजन किया गया, जिसे कांग्रेस सेवा दल के नेताओं ने संबोधित किया. वहीं, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि अब तक 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यह यात्रा पूरी हो चुकी है और प्रदेश के सभी शहरों में जा रही है.

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में यह यात्रा निकाली जा रही है. साथ ही कहा कि इतने दिन से किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें या तो भाजपा छोड़नी चाहिए या फिर किसान का चोला छोड़ देना चाहिए.

पढ़ें: झालावाड़: निकाय चुनाव प्रभारी के दौरे से पहले कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सभा के दौरान सेवा दल के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह किसानों की सबसे बड़ी परीक्षा है और मोदी सरकार यह परीक्षा ले रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

सीकर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा सोमवार को सीकर पहुंची. सीकर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई.

कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा पहुंची सीकर

किसान संघर्ष यात्रा के साथ तिरंगा वाहन रैली झुंझुनू बायपास से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रधान जी का जाव पहुंची. यहां पर सभा का आयोजन किया गया, जिसे कांग्रेस सेवा दल के नेताओं ने संबोधित किया. वहीं, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि अब तक 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यह यात्रा पूरी हो चुकी है और प्रदेश के सभी शहरों में जा रही है.

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में यह यात्रा निकाली जा रही है. साथ ही कहा कि इतने दिन से किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें या तो भाजपा छोड़नी चाहिए या फिर किसान का चोला छोड़ देना चाहिए.

पढ़ें: झालावाड़: निकाय चुनाव प्रभारी के दौरे से पहले कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सभा के दौरान सेवा दल के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह किसानों की सबसे बड़ी परीक्षा है और मोदी सरकार यह परीक्षा ले रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.