ETV Bharat / state

तौकते प्रभाव : सीकर के श्रीमाधोपुर में रात से हो रही रिमझिम बारिश, निचले इलाके में भरा पानी

शहर सहित आसपास के इलाके में तौकते तूफान ने सावन की सी झड़ी लगा दी है. लगातार बारिश का दौर जारी होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई. लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा. 2 दिन से लगातार मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. लगातार तेज हवाओं के साथ कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है.

Srimadhopur Water in the lowlands
सीकर के श्रीमाधोपुर में बारिश
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:39 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). लगातार बारिश का दौर जारी होने के बाद सड़कें लबालब पानी से नजर आ रही हैं. श्रीमाधोपुर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर भी आ रही हैं. हालांकि पानी का स्तर अभी तक घरों में घुसने जितना नहीं है.

सीकर के श्रीमाधोपुर में बारिश

पानी का बहाव देखकर कोई घर से निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. तौकते तूफान ने गर्मियों के दिन में भी सावन का अहसास करवा दिया है. मंगलवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ,जो लगातार जारी रहा. हालांकि इस रिमझिम बारिश के चलते लोगों ने अपने आपको घरों में बंद कर लिया.

पढ़ें- तौकते! का डूंगरपुर में कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दो और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई चार

वैशाख का महीना है. इस समय गर्मी अपना असर दिखाती है. पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी रौद्र रुप नहीं दिखा पाई और अब तूफान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है. सावन के जैसे बारिश की झड़ी लगी हुई है. इस बीच चलने वाली हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. चौराहे पर नजर आने वाले पुलिसकर्मी भी किसी आसरे पर बैठे हैं.

मौसम को लेकर सीएचसी इंचार्ज डॉ.राजेश मंगावा ने कहा कि भीगने से बीमार होने का खतरा अधिक है. इस मौसम की चपेट में आने से बुखार होना,सर्दी जुकाम जैसे लक्षण ही होते हैं जो कोरोना के लक्षणों से मिलते हैं. ऐसे में खुद को बचाए रखना अधिक जरूरी है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). लगातार बारिश का दौर जारी होने के बाद सड़कें लबालब पानी से नजर आ रही हैं. श्रीमाधोपुर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर भी आ रही हैं. हालांकि पानी का स्तर अभी तक घरों में घुसने जितना नहीं है.

सीकर के श्रीमाधोपुर में बारिश

पानी का बहाव देखकर कोई घर से निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. तौकते तूफान ने गर्मियों के दिन में भी सावन का अहसास करवा दिया है. मंगलवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ,जो लगातार जारी रहा. हालांकि इस रिमझिम बारिश के चलते लोगों ने अपने आपको घरों में बंद कर लिया.

पढ़ें- तौकते! का डूंगरपुर में कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दो और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई चार

वैशाख का महीना है. इस समय गर्मी अपना असर दिखाती है. पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी रौद्र रुप नहीं दिखा पाई और अब तूफान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है. सावन के जैसे बारिश की झड़ी लगी हुई है. इस बीच चलने वाली हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. चौराहे पर नजर आने वाले पुलिसकर्मी भी किसी आसरे पर बैठे हैं.

मौसम को लेकर सीएचसी इंचार्ज डॉ.राजेश मंगावा ने कहा कि भीगने से बीमार होने का खतरा अधिक है. इस मौसम की चपेट में आने से बुखार होना,सर्दी जुकाम जैसे लक्षण ही होते हैं जो कोरोना के लक्षणों से मिलते हैं. ऐसे में खुद को बचाए रखना अधिक जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.