ETV Bharat / state

सीकर में स्कूल संचालक के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में नकदी बरामद - income tax raid on school and coaching owner

सीकर के एक स्कूल व कोचिंग संचालक के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है.

Income tax raids School owner in Sikar
सीकर में स्कूल संचालक के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में नकदी बरामद
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 8:15 PM IST

सीकर. शहर में एक स्कूल व कोचिंग संचालक के यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. घटना सीकर की प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग व प्रिंस एजुकेशन हब की है. आयकर विभाग टीम ने रातभर कारवाई जारी रखी है. गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की टीम कारवाई के दौरान मिले पैसे की गणना कर रही है.

बताया जा रहा है कि भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है. स्कूल, कोचिंग व घर पर बरामद हुई नकदी की मशीनों की सहायता से काउंट किया जा रहा है. बता दें कि प्रिंस एजुकेशन हब तथा प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग के संचालक जोगेन्द्र सुंडा व पियूष सुंडा दोनों भाई हैं. प्रिंस एजुकेशन हब स्कूल में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. अधिकांश स्टूडेंटस स्कूल के ही बनाए हॉस्टल में रहते हैं.

पढ़ें: आयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

वहीं प्रिंस कॅरियर प्वाइंट कोचिंग में नीट एवं आईआईटी की तैयारी करवाई जाती है. इसके अलावा संस्थान की अनेक एकेडमी भी हैं जिसमें डिफेंस की तैयारी करवाई जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की चार टीमें बुधवार को गोपनीय रूप सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब व प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग में कार्रवाई कर रही हैं. अचानक आयकर विभाग की टीम को देखकर स्कूल संचालक व पूरा स्टाफ हड़बड़ा गया.

पढ़ें: IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा, 36 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में दुकान पर दबिश, 50 लाख से अधिक की राशि पकड़ी, पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचित किया

सीकर. शहर में एक स्कूल व कोचिंग संचालक के यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. घटना सीकर की प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग व प्रिंस एजुकेशन हब की है. आयकर विभाग टीम ने रातभर कारवाई जारी रखी है. गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की टीम कारवाई के दौरान मिले पैसे की गणना कर रही है.

बताया जा रहा है कि भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है. स्कूल, कोचिंग व घर पर बरामद हुई नकदी की मशीनों की सहायता से काउंट किया जा रहा है. बता दें कि प्रिंस एजुकेशन हब तथा प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग के संचालक जोगेन्द्र सुंडा व पियूष सुंडा दोनों भाई हैं. प्रिंस एजुकेशन हब स्कूल में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. अधिकांश स्टूडेंटस स्कूल के ही बनाए हॉस्टल में रहते हैं.

पढ़ें: आयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

वहीं प्रिंस कॅरियर प्वाइंट कोचिंग में नीट एवं आईआईटी की तैयारी करवाई जाती है. इसके अलावा संस्थान की अनेक एकेडमी भी हैं जिसमें डिफेंस की तैयारी करवाई जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की चार टीमें बुधवार को गोपनीय रूप सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब व प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग में कार्रवाई कर रही हैं. अचानक आयकर विभाग की टीम को देखकर स्कूल संचालक व पूरा स्टाफ हड़बड़ा गया.

पढ़ें: IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा, 36 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में दुकान पर दबिश, 50 लाख से अधिक की राशि पकड़ी, पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचित किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.