फतेहपुर (सीकर). सैनिक विश्राम गृह के कैंटीन परिसर में गौरव सेनानी संघ के तत्वावधान में शहीद वीरांगनाओं का सम्मान समारोह और भामाशाह की ओर ने निर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में उपखण्ड क्षेत्र की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया.
![Martyr first death anniversary, Honors of heroes, Sikar News, वीरांगनाओं का सम्मान, सीकर न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-10209-01-rajsamand_12112020202906_1211f_1605193146_422.jpg)
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद एक परिवार के लिए नहीं देश के लिए होता है. उनकी शहादत को नमन करते हैं. शहीद ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. ऐसे में वीरांगनाओं का सम्मान उनका सम्मान है. वीरांगना तो शहीद का प्रतीक है. शहीद परिवारों को हर समय सरकार और समाज को मदद करनी चाहिए जिससे शहीद परिवारों से अन्य लोगों को प्रेरणा मिले और वे देश की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहें.
ये पढ़ें: शुद्ध के लिए युद्ध: जयपुर में 250 किलो सड़े-गले बादाम नष्ट कराए गए
वीरांगना को पता होता है कि जब पति देश के लिए शहीद हो जाता है, उसके परिवार पर क्या गुजरती है. शहीदों का सम्मान देश का सम्मान है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह राज खान थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा उपाध्यक्ष शोयब खान ने की. कार्यक्रम में गौरव सेनानी संघ के अध्यक्ष सहीराम खीचड़, सचिव हरी सिंह राठौड़, अब्बास खां बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान कैंटीन इंजार्च कैप्टन अयूब खां, झाबर सिंह, देवेन्द्र सिंह, सवाई सिंह शेखावत, सुबेदार बशीर खां, कैप्टन समर सिंह, इकबाल खां सहित कई लोग मौजूद रहे.
भीम में शहीद की प्रथम पुण्यतिथि पर मैराथन दौड़
राजसमंद जिले के भीम उपखंडक्षेत्र के शहीद की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जस्साखेड़ा में 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या युवाओं औऱ बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार भीम के जस्साखेड़ा ग्राम पंचायत अन्तरियाबलि निवासी शहीद शिवपाल सिंह पिता सत्यपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया. दौड़ मादेला पाल से आड़ावाला बलि जस्साखेड़ा तक आयोजित किया गया. जिसमें सैंकड़ों युवक और बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेंद्र सिंह हाथीभाटा, द्वितीय स्थान श्रवण सिंह सातूखेडा, तृतीय महेंद्र सिंह आए. जिन्हें भीम लक्ष्य एकडेमी एवं स्कूल छात्र छात्राओं की ओर से उत्कृष्टप्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया.
ये पढ़ें: झुंझुनूः पुलिस ने बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त
वहीं शहीद स्मारक पर एक शाम शहीद के नाम भजन संध्या का आयोजन भी आयोजित हुई. जिसमे राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक लहरुदास वैष्णव द्वारा देश भक्ति भजनों की प्रस्तुतिदेकर वातावरण को देश भक्तिमय किया गया. भीम क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं आर्मी भर्ती सहित अन्य क्षेत्र में जाने के लिए उत्साहित करना है.