ETV Bharat / state

सीकर: हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, महिला होमगार्ड सहित दो गिरफ्तार

सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को हनी ट्रैप मामले एक महिला होमगार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले एक साल इस गिरोह को चला रही थी. फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

sikar news, सीकर समाचार
हनी ट्रैप में महिला होमगार्ड सहित दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:20 PM IST

सीकर. जिले में कई दिनों ले हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय चल रहा था. जिसका मंगलवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में गिरोह की सरगना महिला होमगार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले एक साल इस गिरोह को चला रही थी. इस मामले में पुलिस के सामने दूसरे राज्यों के भी कुछ लोगों के नाम आए हैं.

हनी ट्रैप में महिला होमगार्ड सहित दो गिरफ्तार

उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि कुछ दिन पहले एसके अस्पताल से बाइक लेकर निकले एक व्यक्ति से एक महिला ने लिफ्ट मांगी. रास्ते में महिला ने उसकी बाइक को रुकवाया और उसके साथ चाय पी और इसी दौरान दोस्ती कर उसके फोटो खींच ली. उसके बाद से ही महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी.

पढ़ें- हाईवे पर ट्रकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

इस संबंध में पीड़ित की ओर से उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला होमगार्ड सानू सेपट और मनोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में सामने आया कि यह लोग पिछले 1 साल से हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे.

इस गिरोह में हरियाणा और पंजाब के भी कई लोग शामिल है. पुलिस को इनके पास से कई लोगों का रिकॉर्ड भी मिला है, जिनको इन्होंने ब्लैकमेल किया है. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में कई और नाम भी सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही है.

सीकर. जिले में कई दिनों ले हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय चल रहा था. जिसका मंगलवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में गिरोह की सरगना महिला होमगार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले एक साल इस गिरोह को चला रही थी. इस मामले में पुलिस के सामने दूसरे राज्यों के भी कुछ लोगों के नाम आए हैं.

हनी ट्रैप में महिला होमगार्ड सहित दो गिरफ्तार

उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि कुछ दिन पहले एसके अस्पताल से बाइक लेकर निकले एक व्यक्ति से एक महिला ने लिफ्ट मांगी. रास्ते में महिला ने उसकी बाइक को रुकवाया और उसके साथ चाय पी और इसी दौरान दोस्ती कर उसके फोटो खींच ली. उसके बाद से ही महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी.

पढ़ें- हाईवे पर ट्रकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

इस संबंध में पीड़ित की ओर से उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला होमगार्ड सानू सेपट और मनोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में सामने आया कि यह लोग पिछले 1 साल से हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे.

इस गिरोह में हरियाणा और पंजाब के भी कई लोग शामिल है. पुलिस को इनके पास से कई लोगों का रिकॉर्ड भी मिला है, जिनको इन्होंने ब्लैकमेल किया है. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में कई और नाम भी सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.